scriptदशहरा मेले में इस बार अष्टकोणीय पार्किंग | parking order change for dussehra mela | Patrika News
कोटा

दशहरा मेले में इस बार अष्टकोणीय पार्किंग

नगर निगम: पहली बार आठ जगह वाहन स्टैण्ड चिह्नत, ई-निविदा जारी, निगम कमाएगा18 लाख

कोटाSep 05, 2018 / 10:22 pm

shailendra tiwari

kota news

दशहरा मेले में इस बार अष्टकोणीय पार्किंग

कोटा. दशहरा मेले में आने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी वाहन खड़े करने में होती है। इस कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बन जाती है। 125 वें मेले में नगर निगम पहली बार आठ जगह वाहन स्टैण्ड शुरू करेगा, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। वाहन खड़े करने से निगम भी करीब 18 लाख रुपए की कमाई करेगा।
निगम की ओर से वाहन स्टैण्ड के लिए ई-निविदा जारी की गई है। मैदान के अलग-अलग कोनों में यह पार्र्किंग शुरू की जानी है। पिछले मेलों में तीन जगह ही वाहन पार्र्किंग की सुविधा रहती थी। इससे वाहन स्टैण्डों पर गाडिय़ों का भारी दबाव रहता। मेला समिति अध्यक्ष राम मोहन मित्रा ने बताया कि सभी सदस्यों की एकराय थी कि वाहन पार्र्किंग की व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए। निगम को भी इसमें कमाई नहीं देखकर जनता की सुविधा का ध्यान देना होगा। इसके बाद निगम के राजस्व अनुभाग ने नए वाहन पार्र्किंग स्थल चिह्नित किए हैं। पुराना झूला बाजार में केवल दुपहिया वाहनों के लिए पार्र्किंग रहेगी।
यहां होंगे वाहन स्टैण्ड

किशोरपुरा रोड पर नया वाहन स्टैण्ड

ईदगाह के सामने

पुराना झूला बाजार

आशापाला कॉलोनी के बीच का स्थल

पशु मेला स्थल प्रथम (रामद्वारा के सामने)
पशु मेला स्थल द्वितीय (रामद्वारा के पीछे)

पशु मेला स्थल स्थल द्वितीय (नई प्रस्तावित पार्र्किंग )

धार का अखाड़ा के पास का स्थल

Home / Kota / दशहरा मेले में इस बार अष्टकोणीय पार्किंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो