scriptमत्स्य पालन, पशुपालकों के लिए अच्छी खबर… अब केसीसी का मिलेगा लाभ | pashupalak Animal Husbandry to get KCC facilities | Patrika News
कोटा

मत्स्य पालन, पशुपालकों के लिए अच्छी खबर… अब केसीसी का मिलेगा लाभ

अल्पकालीन ऋण की सुविधा करवाई जाएगी उपलब्ध, आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया जाएगा मार्गदर्शन, मतस्य और मुर्गी पालन में किसानों को मिलेगी राहत.

कोटाJun 12, 2019 / 10:20 pm

Suraksha Rajora

pashupalak Animal Husbandry to get KCC facilities

मत्स्य पालन, पशुपालकों के लिए अच्छी खबर… अब केसीसी का मिलेगा लाभ

कोटा. अब जिले के पशुपालकों को भी पशुपालन, मत्स्य व्यवसाय के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर अल्पकालीन ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन वासुदेव मालावत की अध्यक्षता में टैगोर सभागार में आयोजित बैठक मेेें किसानों व पशुपालकों व मत्स्य व्यवसाय के लिए क्रियाशील पूंजी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु मापदण्डों का निर्धारण किया गया।
JEE Advanced result 2019: जेईई एडवांस के नतीजे 14 को… 130 से कम तो कॉमन रैंक लिस्ट में स्थान नहीं, टाई होने की स्थिति में उम्र बाधा नहीं

उन्होंने कहा कि इस महत्वकांक्षी योजना से पशुपालन एवं मत्स्य पालन करने वाले किसानों को बडी राहत मिलेगी। आर्थिक रूप से सुढृढ होने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए व्यवसायिक रूप से मार्गदर्शन भी मिलेगा। इस योजना की क्रियान्वयन में सभी विभाग संकल्पित होकर पात्र किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर अपनी भागीदारी निभाये।
चम्बल के किनारे पर बिजली मार रही पानी को करंट…पानी के लिए हो रहा संघर्ष

कोटा सेंट्रल को.ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल ने बताया कि भारत सरकार की बजट घोषणा की पालना में किसानए व्यक्ति व समूह, साझेदारए बटायदार एवं स्वयं सहायता समूह को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुपालक, मत्स्य पालन, डेयरी एवं मुर्गी पालन के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
Monsoon alert: धधकते अंगारों पर गिरेंगी ‘वायु’ की बौछारें…चक्रवाती घेरे के कारण एक बार फिर बदलेगा मौसम

इससे किसानों को कृषि के साथ अन्य गतिविधियों में भी व्यवसाय कर आजीविका बढाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला स्तरीय समिति के सदस्य नाबार्ड महाप्रबंधक राजीव दायमा, लीड बैंक अधिकारी केसी कुम्पावत, ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके शर्माए पशुपालन विभाग के मनोज भारती सहित कृषि अधिकारियों एवं बैंकर्स ने भाग लिया।

Home / Kota / मत्स्य पालन, पशुपालकों के लिए अच्छी खबर… अब केसीसी का मिलेगा लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो