scriptindian railway: बढ़ने लगा यात्रीभार, पैसेंजर ट्रेनों का इंतजार | Passenger load started increasing, waiting for passenger trains | Patrika News
कोटा

indian railway: बढ़ने लगा यात्रीभार, पैसेंजर ट्रेनों का इंतजार

रेलवे की ओर से अब पैसेंजर ट्रेनों को संचालित करने का इंतजार हो रहा है। कोटा मंडल में 60 से ज्यादा ऐसे स्टेशन हैं, जिन पर डेढ़ साल में कोई ट्रेन नहीं ठहरी। इस कारण अप-डाउन करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। दफ्तर खुल चुके हैं, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ है।

कोटाAug 30, 2021 / 10:40 pm

Jaggo Singh Dhaker

indian_railway_

Indian Railway: AC3 Economy Class Fare To Cheaper Than AC3 Class

कोटा. कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद अब ट्रेनों में यात्रीभार बढऩे लगा है, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नहीं होने के कारण कम दूरी के यात्री रेल सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। अप-डाउन करने वालों को काफी परेशानी हो रही है। मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन पूरी यात्रीभार क्षमता के साथ चल रही है। इसी तरह मेवाड़ एक्सप्रेस, पुणे-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, कोचुवेली-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और कोटा-देहरादून स्पेशल को भी अब पर्याप्त यात्रीभार मिलने लगा है। कोचिंग संस्थान खुलने के कारण इन दिनों में ट्रेनों से बड़ी संख्या में देशभर के विद्यार्थी कोटा आ रहे हैं। अभी कोटा होकर करीब 62 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है। वहीं चार पैसेंजर ट्रेनें भी चल रही हैं। कोटा मंडल के डीआरएम पंकज शर्मा ने बताया कि जल्द पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके अलावा कोटा मंडल में मेमो ट्रेनों का संचालन भी प्रस्तावित है।

Home / Kota / indian railway: बढ़ने लगा यात्रीभार, पैसेंजर ट्रेनों का इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो