scriptस्‍टेशन से पहले TRAIN रोकना पडा भारी, यात्रि‍यों ने बरसाए पत्‍थर, मचा हडकम्‍प | passengers throw stone on duranto express | Patrika News
कोटा

स्‍टेशन से पहले TRAIN रोकना पडा भारी, यात्रि‍यों ने बरसाए पत्‍थर, मचा हडकम्‍प

कोटा जंक्शन पर इंटरलॉकिंग का कार्य चलने के कारण रास्ते में रोकी रतलाम-मथुरा पैसेंजर

कोटाMay 07, 2018 / 09:44 pm

shailendra tiwari

train
कोटा। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर कोटा और केशवरायपाटन के बीच गुडला जंक्शन पर सोमवार को रतलाम-मथुरा मेमू ट्रेन को तीन घंटे रोकने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस अवधि में कई ट्रेनें को निकाल दिया और इस ट्रेन को वहीं रोके रखा। यहां पानी की व्यवस्था नहीं होने पर प्यासे यात्रियों ने निजामुद्दीन-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके। वहीं दूरंतो एक्सप्रेस को रोकने के लिए ट्रेक बाधित करने का प्रयास किया। गुस्साए यात्रियों ने ट्रेक के पास पड़े लोहे के उपकरण पटरी पर डाल दिए। वहां कार्य कर रहे टे्रकमैन से भी अभद्रता की। इस कारण चालक दल ने दूरंतो एक्सप्रेस को गुडला में ही खड़ा कर दिया। घटनाक्रम के अनुसार मथुरा से आने वाली पैसेंजर ट्रेन दोपहर 1 बजे गुडला जंक्शन पर पहुंच गई, लेकिन शाम 4 बजे तक इसे यह रोके रखा। कोटा जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग और यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य चलने के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है। यात्रियों ने कहा कि इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन रास्ते में रोकी तो पानी और खाने-पीने का इंतजाम भी करना चाहिए। छोटे-छोटे बच्चों को भूख प्यास से बुरा हाल हो गया। रेलवे के सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि कोटा जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग और यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है। इसके कारण ट्रेनों के परिचालन में कठिनाई आ रही है। यात्रियों को कम से कम परेशानी हो, इसका प्रयास किया जा रहा है। इसलिए मंगलवार को कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
6 टे्रनें रद्द रहेंगी, 3 दिन मेवाड़ एक्सप्रेस कोटा नहीं आएगी

कोटा. कोटा जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य चलते मंगलवार को करीब छह ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों को सोगरिया स्टेशन से संचालित किया जाएगा। इसके अलावा उदयपुर से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस 10 मई तक कोटा जंक्शन पर नहीं आएगी। इस करण इस ट्रेन में कोटा से सफर करने वाले करीब 350 यात्रियों को गुडला या केशवरायपाटन से टे्रन पकडऩी होगी। यात्री किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9001017142 तथा 9414018694 पर फोन करके जानकारी ले सकेंगे

ये टे्रनें रद्द रहेंगी

05614 कोटा-झालावाड़ सिटी पैसेंजर
05613 झालावाड़ सिटी-कोटा पैसेंजर

59837 झालावाड़ सिटी-कोटा पैसेंजर
59840 कोटा-झालावाड़ सिटी पैसेंजर

22983 कोटा-इंदौर इंटरसिटी
22984 इंदौर-कोटा इंटरसिट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो