scriptcovid-19 kota …कोरोना गाइड लाइन को भूले लोग, पुलिस ने 4552 पर लगाया जुर्माना | People forgot the Corona Guide Line, Police imposed a fine on 4552 | Patrika News
कोटा

covid-19 kota …कोरोना गाइड लाइन को भूले लोग, पुलिस ने 4552 पर लगाया जुर्माना

– मास्क नहीं लगाने पर 367 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

कोटाApr 10, 2021 / 09:27 pm

Ranjeet singh solanki

covid-19 kota ...कोरोना गाइड लाइन को भूले लोग, पुलिस ने 4552 पर लगाया जुर्माना

covid-19 kota …कोरोना गाइड लाइन को भूले लोग, पुलिस ने 4552 पर लगाया जुर्माना

कोटा. शहर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है, लेकिन लोग कोरोना गाइड लाइन की पालना करने के प्रति गंभीर नहीं हंै। न तो सामाजिक दूरी के नियम की पालना कर रहे हैं, न मास्क लगा रहे हैं। नियम तोडऩे वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती से कार्रवाई करने लगी है। पिछले नौ दिन में ही सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने पर 4552 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि गाइड लाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ शहर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। शहर पुलिस की ओर से 1 से 9 अप्रेल तक सख्ती से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर छह फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने वाले 4 हजार 552 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 लाख 55 हजार 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया। बिना मास्क घूमते पाए जाने वाले कुल 36 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 83 हजार 500 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई। कुल 215 वाहनों को एमवी एक्ट में जब्त किया गया है। शहर अधीक्षक ने कोटा शहर में व्यापारियों से नई गाइड लाइन के अनुसार समय पर बाजार बंद करने की अपील की है। उधर पुलिस की ओर से निर्धारित अवधि के बाद बाजारों को सख्ती से बंद कराना शुरू कर दिया है। चेतक के माध्यम से बाजारों में मुनादी करवाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो