scriptPie summer camp : एथिकल हैकिंग में पढ़ा साइबर क्राइम व बोनजाई तकनीक | Pie summer camp Cybercrime and Bonejai Teaching in Ethical Hacking | Patrika News

Pie summer camp : एथिकल हैकिंग में पढ़ा साइबर क्राइम व बोनजाई तकनीक

locationकोटाPublished: May 31, 2019 09:07:08 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) व शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से दादाबाड़ी स्थित मोदी पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप में…

Pie summer camp Cybercrime and Bonejai Teaching in Ethical Hacking

Pie summer camp : एथिकल हैकिंग में पढ़ा साइबर क्राइम व बोनजाई तकनीक


कोटा. इन्फोरमेशन टैक्नोलॉजी के दौर में विकास के साथ कई लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल भी कर रहे हैं। बढ़ते साइबर क्राइम इसी का नतीजा हैं। कोई आपसे एटीएम नंबर पूछता है, आप बता देते हैं तो अगले ही पल अकाउंट से राशि निकल जाती है, आप खुद को कोसते रह जाती हैं।
JIPMER MBBS 2019: मेडिकल प्रवेश परीक्षा “जिपमेर” 2 जून को, देश मे 120 शहरों में होगी… इन बातों का खास ध्यान रखें विद्यार्थी

राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) व शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से दादाबाड़ी स्थित मोदी पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप में एथिकल हैकिंग साइबर सिक्यूरिटी की कक्षा में इसी तरह से प्रतिभागियों को साइबर क्राइम के बारे में बताया। साथ ही, इससे कैसे बचा जा सकता है, यह भी समझाया गया। मोदी पब्लिक स्कूल की फैकल्टी के राज चौहान ने प्रतिभागियों को कोर्स के तहत महत्वपूर्ण जानकारियां दी, पाठ्यक्रम का महत्व समझाया।
गमले में पेड़ लगाने की कला

किचन गार्डनिंग एण्ड बोनसाई की क्लास में भी प्रतिभागियों ने रुचिकर तरीके से पौधारोपण व गमले में पेड़ लगाने की कला सीखी। दिनेश कुमार शर्मा व वी.पी. आहूजा ने प्रतिभागियों को बोनसाई पौधों के बारे में बताया व इनका महत्व भी समझाया। अन्य कक्षाओं में विद्यार्थी प्रशिक्षणों में तल्लीन नजर आए।
तम्बाकू का सेवन लंबे समय से कर रहे हैं तो हो जाइए सावधान ! कही ये बीमारी न घेर ले…


इन कोर्सेज में दिया जा रहा है प्रशिक्षण

ऐरोबिक्स, सेल्फ डिफेंस, योगा, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, इवेंट मैनेजमेंट, एंकरिंग, गिटार, हिप होप डांस, स्केटिंग, इथिकल हैकिंग, किचन गार्डनिंग व बोनसाई, फैशन डिजाइनिंग, रोबेटिक डांस, फोटोग्राफी, पर्सनललिटी डवलपमेंट, कल्चरल डांस, ब्यूटी केयर स्कीन एण्ड हैयर स्पा, हैंड राइटिंग, फ्रेंच लेंग्वेज, जर्मन लेंग्वेज, स्पोकन इंग्लिश, एक्टिंग थियेटर, वेस्टर्न डांस, वाटर कलरिंग एण्ड पेंसिल वर्क, इंटरियर डिजाइनिंग, कथक, बॉलीवुड डांस, अबेकस, बेसिक कम्प्यूटर, टेली (बेसिक) कार्टून मेकिंग, केलीग्राफी, मेहंदी समेत अन्य कोर्सेज में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो