scriptकेवल गहलोत जानते थे…हर गलती कीमत मांगती हैं | political history of 2003 election | Patrika News
कोटा

केवल गहलोत जानते थे…हर गलती कीमत मांगती हैं

किस्से की शुरुआत 2003 से होती है जब गहलोत अपने कार्यकाल के आखिरी दौर में थे ।

कोटाNov 17, 2018 / 09:49 pm

shailendra tiwari

kota news

केवल गहलोत जानते थे…हर गलती कीमत मांगती हैं

कोटा. कांग्रेस ने प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा से चुनाव मैदान में उतारा है। राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले गहलोत के बारे में यह कहावत मशहूर है कि उन्हें परिणाम की जानकारी पहले ही रहती है। किस्से की शुरुआत 2003 से होती है जब गहलोत अपने कार्यकाल के आखिरी दौर में थे । मुख्यमंत्री गर्वनेंस को लेकर चिंतित थे। अधिकारियों की एक बैठक में उन्होंने अपने संबोधन में सभी को चेताते हुए कहा कि, ‘हर गलती कीमत मांगती हैंÓ। उन्होंने इसके बाद इस कथन को पोस्टर के रूप में सचिवालयों में भी लगवाया। हालांकि उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। परिणाम स्वरूप 2003 के चुनावों में गहलोत सरकार के 30 मंत्री चुनाव हार गए।

Home / Kota / केवल गहलोत जानते थे…हर गलती कीमत मांगती हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो