scriptआधे शहर में गुल रहेगी बत्ती | power cut schedule on saturday | Patrika News
कोटा

आधे शहर में गुल रहेगी बत्ती

प्रसारण निगम करेगा दादाबाड़ी 132 जीएसएस की मरम्मत का कार्य

कोटाSep 13, 2018 / 10:19 pm

shailendra tiwari

kota

आधे शहर में गुल रहेगी बत्ती

कोटा. राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के दादाबाड़ी स्थित 132 केवी जीएसएस की मरम्मत के चलते शुक्रवार को लगभग आधे शहर की बत्ती साढ़े तीन घंटे से भी ज्यादा वक्त तक बंद रहेगी। प्रसारण निगम की ओर से सुबह 9.30 से लेकर दोपहर 1 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा।
दादाबाड़ी जीएसएस बंद होने से इससे जुड़े 33 केवीए के सभी जीएसएस बंद हो जाएंगे। ऐसे में नए ही नहीं पुराने कोटा के भी बड़े इलाके को भी बिजली नहीं मिल सकेगी। बिजली न मिलने की वजह से केईडीएल के कॉर्पोरेट आफिस की भी बिजली बंद रहेगी।
चोरी की वारदात में आरोपी नहीं बनाने के बदले मांगी थी रिश्वत

केईडीएल के सीओओ अभिजॉय सरकार ने बताया कि दादाबाड़ी जीएसएस की मरम्मत के चलते बल्लभबाड़ी, सेवन वंडर्स, कोटड़ी गुमानपुरा रोड, केईडीएल कार्पोरेट ऑफिस, सिंधी कॉलोनी, आरपीएस कॉलोनी, सब्जीमंडी, घोसी मोहल्ला, राजीवगांधी नगर कच्ची बस्ती, कोटड़ी चौराहा, कांग्रेस कार्यालय, बल्लभनगर, सीएडी रोड, साजीदेहड़ा, घोड़ा बस्ती, सोफिया स्कूल, राजाजी पार्क, गुमानपुरा, न्यू कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, फर्नीचर मार्केट, चौपाटी, शॉपिंग सेंटर, गुमानपुरा छावनी रोड, मल्टीपरपज स्कूल, तिलक नगर, एरोड्रम सर्किल, गुमानपुरा थाना, झालावाड़ रोड, छावनी चौराहा, भोई मोहल्ला, फकीरों का मोहल्ला, न्यू धानमंडी, मोटर मार्केट, ट्रांसपोर्ट एरिया, आरटीओ ऑफिस, छत्रपुरा, पोस्ट ऑफिस रोड, पोलीटेक्निक व आईटीआई कॉलेज, सब्जीमंडी, जीएमए प्लाजा, मोहन टाकीज रोड, कोलीपाड़ा, न्यू क्लॉथ मार्केट, स्वर्ण रजत मार्केट, जेपी मार्केट, इंद्रा मार्केट, मछली मार्केट, श्रीपुरा बस स्टैण्ड, पाटन पोल, गंधीजी की पुल, शास्त्री मार्केट, अग्रसेन मार्केट, घंटाघर, चंद्रघटा, सब्जीमंडी, शनि मंदिर, मकबरा थाना, चौथमाता बाजार, विक्रम चौक, सूरजपोल, बांस-बल्ली मार्केट, गीता भवन रोड, बृजराजपुरा, बजाज खाना, हरिजन बस्ती, उमर कॉलोनी व आसपास का क्षेत्र आदि।

Home / Kota / आधे शहर में गुल रहेगी बत्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो