scriptकोटा में 55 हजार भूखंडों के पट्टे देने की तैयारी | Preparation for giving lease of 55 thousand plots in Kota | Patrika News
कोटा

कोटा में 55 हजार भूखंडों के पट्टे देने की तैयारी

शहरी क्षेत्र में बसी हुई कृषि भूमि की 336 अनुमोदित कॉलोनियों के लगभग 15 हजार पट्टे एवं गैर अनुमोदित लगभग 410 कॉलोनियों का नियमन कर लगभग 40 हजार पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।

कोटाJun 25, 2021 / 09:57 am

Jaggo Singh Dhaker

uitkota_m.jpg
कोटा. राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत 2 अक्टूबर 2021 से प्रस्तावित प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों को गति देने के लिए नगर विकास न्यास सभागार में गुरुवार को अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें न्यास सचिव राजेश जोशी ने अधिकारियों को तैयारियां करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, कृषि भूमि कॉलोनियों के अनुमोदन, पट्टे जारी करने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए राज्य स्तर पर विचार किया जा रहा है। शीघ्र ही नियमों में शिथिलीकरण के निर्देश किए जाएंगे। इसके तहत सरकार की ओर से 31 दिसम्बर 2018 के पूर्व के अपंजीकृत दस्तावेज की कट ऑफ डेट की बाध्यता को पहले ही समाप्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सिवायचक भूमि, मन्दिर माफी की भूमि पर बसी कॉलोनियों एवं कच्ची बस्तियों में भी राज्य सरकार की ओर से पट्टे जारी किए जाने की योजना है।
न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि अभियान में शहरी क्षेत्र में बसी हुई कृषि भूमि की 336 अनुमोदित कॉलोनियों के लगभग 15 हजार पट्टे एवं गैर-अनुमोदित लगभग 410 कॉलोनियों का नियमन कर लगभग 40 हजार पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। यूआईटी सचिव ने सभी भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों को गैर-अनुमोदित कॉलोनियों के नियमन के लिए सर्वे कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे यह पता लगाया जा सके कि यह कॉलोनियां कितनी पुरानी हैं। कितना निर्माण हो चुका है, सुविधा क्षेत्र एवं रास्तों की चौड़ाई क्या है एवं सडक़, नाली, बिजली आदि की सुविधा है अथवा नहीं।
उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य के लिए शहर को छह भू-अभिलेख निरीक्षक क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। भू-अभिलेख निरीक्षक सन्तोष नायक नदी पार समस्त क्षेत्र के लिए, शिवप्रकाश टाटू स्टेशन क्षेत्र के लिए, शैलेन्द्र प्रकाश जायसवाल बारां रोड के उत्तरी क्षेत्र के लिए, रघुराजसिंह हाड़ा बारां रोड से दक्षिणी क्षेत्र के लिए, कपिल सोनी कैथून रोड क्षेत्र के लिए, रामदयाल मीणा को नया कोटा क्षेत्र के लिए जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि गैर-अनुमोदित कॉलोनियों के सर्वे एवं नियमन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए क्षेत्रानुसार सम्बन्धित भू-अभिलेख निरीक्षक से सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 को सफल बनाने के लिए नियम व विनियम बनाने के लिए राज्य स्तर पर गठित समिति में नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आर.डी. मीणा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी अभियान की पूर्व तैयारी के लिए न्यास में पटवारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए सेवानिवृत्त पटवारी लगाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इस अवसर पर न्यास के उप सचिव मोहनलाल प्रतिहार, चन्दन दुबे एवं मोहम्मद ताहिर, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नगर नियोजक महावीर सिंह मीणा एवं सभी भू-अभिलेख निरीक्षकगण एवं पटवारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो