scriptकोटा में अनंत चतुर्दशी पर जुलूस, शोभायात्रा व अखाड़ा प्रदर्शन पर प्रतिबंध | Procession banned on Anant Chaturdashi | Patrika News
कोटा

कोटा में अनंत चतुर्दशी पर जुलूस, शोभायात्रा व अखाड़ा प्रदर्शन पर प्रतिबंध

कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करवाने, यातायात एवं विसर्जन स्थलों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

कोटाSep 18, 2021 / 10:57 pm

dhirendra tanwar

कोटा में अनंत चतुर्दशी पर जुलूस, शोभायात्रा व अखाड़ा प्रदर्शन पर प्रतिबंध

कोटा में अनंत चतुर्दशी पर जुलूस, शोभायात्रा व अखाड़ा प्रदर्शन पर प्रतिबंध

कोटा. अनंत चतुर्दशी पर शोभायात्रा व अखाडों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वर्तमान में चल रही कोविड महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा 17 सितंबर को जारी गाइडलाइन की पालना में शहर में जुलूस, शोभायात्रा निकालने एवं अखाड़ों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
crime news : पुलिस ने घेर कर दबोचा आरोपी, एक किलोग्राम चरस बरामद

शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर्व पर विसर्जित की जाने वाली गणेश प्रतिमा की अधिकतम ऊंचाई 3 फीट तक होगी। विसर्जन के दौरान छोटी प्रतिमा के साथ दो व्यक्ति मय दुपहिया वाहन एवं बड़ी प्रतिमा के साथ अधिकतम पांच व्यक्ति छोटे चोपहिया वाहन के साथ अनुमत होंगे। आमजन गणेश प्रतिमा को ठेले या पैदल विसर्जन के लिए नहीं ले जाएगा।
अनंत चतुर्दशी पर्व पर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करवाने एवं यातायात एवं विसर्जन स्थलों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 8 पुलिस उप अधीक्षक, 31 पुलिस निरीक्षक, 131 उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, 945 हैड कांस्टेबल, 100 होमगार्ड एवं 9 प्लाटून आरएसी सहित कुल 1442 का पुलिस बल नियोजित किया गया है। आमजन से अपील है कि अनंत चतुर्दशी पर्व पर कोविड लाइन की पालना करते हुए मनाएं।

Home / Kota / कोटा में अनंत चतुर्दशी पर जुलूस, शोभायात्रा व अखाड़ा प्रदर्शन पर प्रतिबंध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो