scriptक्या राहुल गांधी आज कोटा के इन मुद्दों पर करेंगे बात या कहेंगे चौकीदार चोर, सभा से पहले पढि़ए खास खबर | Rahul Gandhi today in Kota, Congress's election meeting in Kota today | Patrika News

क्या राहुल गांधी आज कोटा के इन मुद्दों पर करेंगे बात या कहेंगे चौकीदार चोर, सभा से पहले पढि़ए खास खबर

locationकोटाPublished: Apr 25, 2019 12:26:02 am

Submitted by:

​Zuber Khan

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को कोटा आ रहे हैं। सवाल यह है कि राहुल कोटा के ज्वलंत मुद्दों पर बात करेंगे या चौकीदार चोर है, कहकर निकल जाएंगे…?

 Rahul Gandhi in kota

क्या राहुल गांधी आज कोटा के इन मुद्दों पर करेंगे बात या कहेंगे चौकीदार चोर, सभा से पहले पढि़ए खास खबर

कोटा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में एक नई मिसाल बनाने जा रहे हैं। वे एक ही लोकसभा सीट पर एक महीने के अंतराल में दूसरी बार आम सभा को संबोधित करने बुधवार को कोटा आ रहे हैं। सवाल यह भी कि राहुल आकर कोटा के लोगों को क्या कहने वाले हैं। शहर में कई मुद्दे हैं, जिन पर कोटा के लोग राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष से सुनना चाहते हैं कि उनकी राय क्या है। राहुल की सभा शहर में होनी है और पिछली बूंदी में हुई सभा में राहुल ने सिर्फ किसानों और कांग्रेस की योजनाओं की बात की थी। शहर का जिक्र उसमें नहीं था।
यह भी पढ़ें

कोटा में राहुल की सभा से ऐन वक्त पहले वसुंधरा ने खेला दांव, कांग्रेस को घेरने रणभूमि में उतरी भाजपा



अलबत्ता विधानसभा चुनाव में कोटा में आयोजित एक सभा में राहुल ने कोटा में हवाई अड्डे के निर्माण की बात कही थी। राज्य में उनकी सरकार है, लेकिन सरकार के एजेन्डे में कहीं भी हवाई अड्डा नहीं दिख रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण मीणा कह चुके हैं कि वे उनके पिछले कार्यकाल में वे इस बारे में प्रयास शुरू कर चुकेथे।
यह भी पढ़ें

कोटा की 150 कॉलोनियां पानी को तरसी, हर दिन मौत से संघर्ष, नींद खुलते ही बर्तन लेकर दौड़ पड़ते हैं लोग



गौरतलब है कि कोटा में पिछले दो कार्यकाल में हवाई सेवा मुद्दा रही है। बूंदी की सभा में राहुल ने कोटा शहर के बारे में कुछ नहीं कहा था। कोटा में उद्योगों की जरूरत है। कोटा में हजारों कोचिंग छात्र हर साल आते हैं। यहां इन छात्रों के लिए सुविधाओं की जरूरत है। कोचिंग छात्रों की फीस में दी जा रही 18 फीसदी जीएसटी में रियायत की उम्मीद है। कोटा बरसों से राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहा है। कोटा से आईआईटी चली गई। अब कोटा की ज़रूरत केन्द्रीय स्तर का एक बड़ा शिक्षा संस्थान है। गौरतलब है कि कोटा की ट्रिपल आईटी भी जयपुर में ही चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो