scriptऑक्सीजन की कमी दूर करेगी राजस्थान सरकार, 59 शहरों लगेंगे प्लांट | Rajasthan government will remove oxygen shortage | Patrika News
कोटा

ऑक्सीजन की कमी दूर करेगी राजस्थान सरकार, 59 शहरों लगेंगे प्लांट

ऑक्सीजन प्लांट को लेकर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा, ये सभी प्लांट दो माह में चालू होंगे। जेडीए, नगर विकास न्यास और स्थानीय निकायों के माध्यम से इनके लिए वित्तीय प्रबंधन किया जाएगा। दो तीन दिन में इन्हें स्वीकृति दे दी जाएगी। कोटा में तीन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। इनसे पाइप के जरिए सीधे बेड पर आपूर्ति की जाएगी।

कोटाMay 06, 2021 / 09:12 am

Jaggo Singh Dhaker

former-mp-kanwar-singh-tanwar-donate-50-lakhs-for-oxygen-plant.jpg

chhindwara

कोटा. कोरोना महामारी के चलते उपजे ऑक्सीजन संकट का सामना आगे नहीं करना पड़े इसके लिए कोटा, झालावाड़, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर सहित राज्य के 59 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। कोटा में नगर विकास न्यास के माध्यम से प्रतिदिन एक हजार सिलेंडर भरने की क्षमता का प्लांट स्थापित किया जाएगा। इनमें से 500 सिलेंडर की क्षमता का प्लांट मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 400 सिलेंडर की क्षमता का एमबीएस अस्पताल और 100 सिलेंडर की क्षमता का प्लांट जेकेलोन में स्थापित होगा। इन पर 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इनसे सीधे पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। इससे करीब 700 बेड को 24 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।
जयपुर में जेडीए 2 हजार सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता का प्लांट लगाएगा। इसी तरह प्रदेश में 50 सिलेंडर से 2 हजार सिलेंडर की क्षमता के प्लांट लगेंगे। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि आगामी 2 माह में इन्हें चालू करने का लक्ष्य है। सभी प्लांट की क्षमता 120 मैट्रिक टन तरल ऑक्सीजन प्रतिदिन होगी। इससे 12 हजार सिलेंडर भरे जा सकेंगे। इससे 6 हजार बेड को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है, लेकिन इनसे पाइपलाइन के जरिए 7500 बेड को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकेगी। इस पर करीब 125 करोड़ खर्च होंगे। इनके लिए वित्तीय प्रबंधन जेडीए, नगर विकास न्यास, आवासन मंडल के माध्यम से होगा। धारीवाल ने बताया कि प्लांट स्थापित करने के लए 9 वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी का गठन किया है।
यहां लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, किशनगढ़, ब्यावर, अलवर, भिवाड़ी, बाडमेर, बालोतरा, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, दौसा, डूंगरपुर, टोंक, सुजानगढ़, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, मकराना, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, सीकर, निम्बाहेड़ा, रतनगढ़, सिरोही, सरदार शहर, नवलगढ़, मेड़ता सिटी, फतेहपुर, आबूरोड, सुमेरपुर, देवली, सूरतगढ़, कोटपुतली, पीपाड़ सिटी, कुचामन सिटी, सोजत सिटी, नाथद्वारा, भीनमाल, निवाई, केकड़ी, फलोदी शाहपुरा जयपुर, रींगस, पिलानी और बामनवास में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे।

Home / Kota / ऑक्सीजन की कमी दूर करेगी राजस्थान सरकार, 59 शहरों लगेंगे प्लांट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो