scriptRamzan: ख़ुदा के रोज़े का फरमान अदा कर रहा फरहान | Ramzan: youngsters craze for following rituals of Ramzan | Patrika News
कोटा

Ramzan: ख़ुदा के रोज़े का फरमान अदा कर रहा फरहान

रोजा इस्लाम में रोजे को मुसलमानों के लिए फर्ज करार दिया है।कुराने पाक में तकवा दोहराया गया है, यानी कि रोजे का खास मकसद तकवे को हांसिल करना है।

कोटाMay 23, 2018 / 03:25 pm

shailendra tiwari

iftar in ramzan

ramzan

कोटा . रेलवे हाउसिंग सोसायटी निवासी 11 साल के बालक फरहान खान ने मंगलवार को पहला रोजा रखा है। रेलवे में इंजीनियर अब्दुल वहीद व नाना डॉ जफर मोहम्मद ने बताया कि फरहान कई दिनों से रोजा रखने की जिद कर रहा था।
Read more:एक दूसरे के मददगार बनकर इंसानियत का फर्ज अदा करना ही रमजान

रात को सहरी से काफी समय पहले उठा गया और तैयारी में जुट गया। अपनी बहन प्रेरित होकर उसने रोजा रखा है। इधर फरहान का कहना है कि वह अब रोजा रख सकता है, अल्लाह ने उसे रोजा रखने की ताकत दी है।
ramzan
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो