scriptRepublic Day : कोटा में मनाया 73वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा | Republic Day celebrated in Kota, cultural program tied the knot | Patrika News
कोटा

Republic Day : कोटा में मनाया 73वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

कोटा. जिलेभर में Republic Day 73वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह बुधवार को नयापुरा स्थित अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने ध्वजारोहण किया।

कोटाJan 26, 2022 / 08:22 pm

Deepak Sharma

Republic Day : कोटा में मनाया 73वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

Republic Day : कोटा में मनाया 73वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

कोटा. जिलेभर में Republic Day 73वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह बुधवार को नयापुरा स्थित अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं UDH Minister Shanti dhariwal नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि ने सुबह 9 बजे शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। जिला स्तरीय समारोह में सुबह 9.15 बजे मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर अरविन्द कुमार के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, महिला पुलिस व होमगार्ड की टुकडी ने ध्वज सलामी दी। समारोह में Governor राज्यपाल के संदेश का पठन एडीएम प्रशासन राजकुमार सिंह ने किया। समारोह में शास्त्रीय नृत्यांगना बरखा जोशी के निर्देशन में वंदेमातरम् गीत पर कथक की सभी भाव भंगिमाओं को शामिल कर छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुति दी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा प्रदेश

समारोह में मंत्री धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने जनघोषणा पत्र के 70 प्रतिशत वादे पूरे कर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि 3 हजार करोड़ की लागत के कार्य स्मार्ट एवं आधुनिक सुविधाओं युक्त कोटा की पहचान बनेंगे। प्रशासन गांवों के संग अभियान में 29 हजार से अधिक आवासीय पट्टे जारी किए गए। किसानों की 58 हजार से अधिक समस्याओं का निराकरण किया। शहरों के संग अभियान में नगर निगम ने 33 हजार से अधिक व यूआईटी ने 9 हजार से अधिक आवासीय पट्टे जारी किए हैं।
43 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

जिला स्तरीय मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारी, संस्थाओं की 43 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इसमें 31 प्रतिभाओं व सामाजिक संस्थाओं के 12 प्रतिनिधियों का अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने पर मंत्री धारीवाल ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
Republic Day : कोटा में मनाया 73वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा
झांकियों से दिखाया जिले का विकास
समारोह में नगर विकास न्यास, नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण, जिला परिषद, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कृषि विवि, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान व सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने विकास कार्यों को दर्शाती हुई झांकियों का प्रदर्शन किया। इसमें प्रथम नगर निगम कोटा दक्षिण की झांकी, द्वितीय नगर विकास न्यास व तृतीय स्थान चिकित्सा विभाग की झांकी ने प्राप्त किया। इनके विभागों के अधिकारियों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
परेड में महिला पुलिस दल प्रथम

समारोह में मार्च पास्ट में भाग लेने वाली राजस्थान पुलिस कोटा सिटी की टुकड़ी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर भवानीसिंह ने, राजस्थान पुलिस महिला दल कोटा ग्रामीण का नेतृत्व उप निरीक्षक कौशल्या गाल ने, आरएसी दल का नेतृत्व प्लाटून कमांडर गणपतराम ने व होमगार्ड के दल का नेतृत्व प्लाटून कमांडर सत्यनारायण सिंह देवड़ा ने किया। आरएसी एवं कोटा सिटी पुलिस के संयुक्त बैंड ने हैड कांस्टेबल महेन्द्रसिंह एवं श्री महावीरसिंह के नेतृत्व में स्वर लहरियां बिखेरी। मार्चपास्ट में प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान पुलिस महिला दल प्रथम, आरएसी दल द्वितीय एवं होमगार्ड के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने दल प्रभारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Republic Day : कोटा में मनाया 73वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा
यह उपस्थित रहे
समारोह में संभागीय आयुक्त दीपक नंदी, पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज रविदत्त गौड़़, महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, महापौर दक्षिण राजीव अग्रवाल, जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा, पुलिस अधीक्षक शहर केसरसिंह शेखावत, ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर, एडीएम शहर डॉ. महेन्द्र लोढ़ा, सीलिंग एसएन आमेठा, निगम आयुक्त कोटा दक्षिण कीर्ति राठौड़, नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी, निगम के अतिरिक्त आयुक्त राजपाल सिंह, जिला परिषद सीईओ ममता तिवाड़ी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, मुख्यालय राजेश मील, ग्रामीण पारस जैन, उप महापौर पवन मीणा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
विभिन्न कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों ने किया ध्वजारोहण
सीएडी में संभागीय आयुक्त दीपक नंदी, आईजी कोटा रेंज कार्यालय में महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ ने, कलक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा, नगर निगम कोटा उत्तर में महापौर मंजू मेहरा, दक्षिण कार्यालय में महापौर राजीव अग्रवाल ने, यूआईटी में अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा, जिला परिषद में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, पुलिस अधीक्षक शहर कार्यालय में पुलिस अधीक्षक शहर केसरसिंह, ग्रामीण कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक कविन्द्रसिंह सागर ने ध्वजारोहण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर, समाज कल्याण विभाग में उप निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल, सूचना केन्द्र में उप निदेशक हरिओम सिंह गुर्जर ने, मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, सुपरस्पेशलिटी विंग में अधीक्षक डॉ. निलेश जैन व चतुर्थश्रेणी कर्मचारी, जेके लोन अस्पताल में डॉ. एचएल मीणा, एमबीएस अस्पताल में डॉ. नवीन सक्सेना, कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय कार्यालय पर प्रदीप चौधरी ने ध्वजारोहण किया।

Home / Kota / Republic Day : कोटा में मनाया 73वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो