कोटा

बालिकाएं परिस्थितियों से डटकर करेंगी मुकाबला..आत्मरक्षा के लिए बेटियों ने लिया प्रशिक्षण

Self defense training जिला पुलिस कोटा व लॉयन्स क्लब कोटा नोर्थ के संयुक्त तत्वावधान में बालिकाएं करेगी आत्मरक्षा आत्मबल के साथ

कोटाSep 24, 2019 / 09:39 pm

Suraksha Rajora

बालिकाएं परिस्थितियों से डटकर करेंगी मुकाबला..आत्मरक्षा के लिए बेटियों ने लिया प्रशिक्षण

कोटा. जिला पुलिस कोटा व लॉयन्स क्लब कोटा नोर्थ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को महावीर नगर तृतीय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पांच दिवसीय ‘बालिकाएं सशक्त बनेÓ कार्यक्रम का समापन हुआ।
चंबल का उफान छीन ले गया खुशी के पल,जीवन की ढलती सांझ में दे गया भारी दर्द, बे आसरा मथरी बाई दो जून की रोटी को तरसी


समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नारायणलाल विश्नोई ने बालिकाओं से कहा कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के काम आता है और बालिकाओं को सशक्त बनाता है। हमें अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में पता होना चाहिए कि किस प्रकार शोषण के विरुद्ध आवाज उठाएं।
गोबर के मांडने कर देते हैं मन की हर मुराद पूरी…श्राद्धपक्ष में कुंवारी कन्याएं घर के बाहर मांडती है सैजा, घुल रही सेजा के गीतों की मिठास

प्रोजेक्ट चेयरमैन वरूण रस्सेवट ने बताया कि हमें अपनी समस्याओं को बिना किसी डर या संकोच के पुलिस, माता पिता व अध्यापकों से साझा करनी चाहिए। रेलवे चाइल्ड लाइन के समंवयक भूपेन्द्र सिंह ने 100 नम्बर के साथ 1098 चाइल्ड लाइन पर मुसीबत के समय फोन करने की बात कही। कार्यक्रम में लांयन विष्णु मोदी व प्रधानाचार्या रेखा भटनागर भी उपस्थित रही।

Hindi News / Kota / बालिकाएं परिस्थितियों से डटकर करेंगी मुकाबला..आत्मरक्षा के लिए बेटियों ने लिया प्रशिक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.