scriptkota में कर्फ्यू, सेवन वण्डर खुला, पुलिस परेशान | Seven windows open, police upset | Patrika News
कोटा

kota में कर्फ्यू, सेवन वण्डर खुला, पुलिस परेशान

सेवन वेण्डर रात दस बजे तक खुला होने के कारण पुलिस को कर्फ्यू की पालना करवाने में भी खासी परेशानी आ रही है

कोटाApr 15, 2021 / 10:46 am

Ranjeet singh solanki

kota में Corfu, सेवन वण्डर खुला, पुलिस परेशान

kota में Corfu, सेवन वण्डर खुला, पुलिस परेशान

कोटा. शहर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। शहर में शाम सात बजे ही बाजार बंद हो जाते हैं, लेकिन सेवन वण्डर रात दस बजे तक खुल रहा है। इस कारण लोग पुलिस से बचने के लिए सेवन वण्डर में घुस जाते हैं। इससे पुलिस भी परेशान है। संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ रहा है। सेवन वेण्डर रात दस बजे तक खुला होने के कारण पुलिस को कफ्र्यू की पालना करवाने में भी खासी परेशानी आ रही है। पुलिस कन्ट्रोल रूम पर लगातार शिकायतें आ रही थी कि शहर में कफ्र्यू लागू होने के बावजूद सेवन वण्डर रात दस बजे तक खुला रहता है। इस पर बुधवार को गुमानपुरा पुलिस शाम को बाजार बंद कराते हुए सेवन वण्डर पहुंची तो यहां कई लोग नजर आए ओर बाहर चाट-पकौड़ी के ठेले भी लगे हुए थे, जिन पर लोगों की खासी भीड़ थी और बिना मास्क लगाए लोग थे। पुलिस को देखकर कई लोग सेवन वण्डर में घुस गए। पुलिस ने इस संबंध में यहां के कर्मचारियों से सेवन वण्डर बंद करने को कहा तो उन्होंने बताया कि उन्हें रात दस बजे तक खुला रखने को कहा गया है। पुलिस ने देखा कि कई लोग बिना मास्क घूम रहे हैं। सेवन वण्डर संचालन करने वाले प्रतिनिधि राहुल न्याती का कहना है कि न्यास प्रशासन ने रात दस बजे तक चालू करने के निर्देश दे रखे हैं। उन्होंने भी स्वीकार किया कि कोरोना संक्रमण के चलते गाइड लाइन की पालना करने में खासी परेशानी आती है। प्रशासन को इस संबंध में उचित निर्णय लेना चाहिए। थानाधिकारी मनोजसिंह सिकरवार ने बताया कि इस संबंध में गुरुवार को नगर विकास न्यास के अधिकारियों से बात की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो