scriptडीआईजी के गार्ड रूम में घुसा कोबरा, मचा हड़कम्प | snake rescued at guard room of kota DIG | Patrika News

डीआईजी के गार्ड रूम में घुसा कोबरा, मचा हड़कम्प

locationकोटाPublished: Aug 03, 2020 10:07:13 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

सर्प एवं मानव कल्याण संस्था के रेस्क्यूर ने सांप को पकड़ लिया।

डीआईजी के गार्ड रूम में घुसा कोबरा, मचा हड़कम्प

डीआईजी के गार्ड रूम में घुसा कोबरा, मचा हड़कम्प

कोटा. डीआईजी रविदत्त गौड के निवास पर गार्ड रूम में सोमवार को सर्प घुसने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे सर्प एवं मानव कल्याण संस्था के रेस्क्यूर ने सांप को पकड़ लिया।

संस्था अध्यक्ष विष्णु शृंगी ने बताया कि सोमवार शाम 7.15 बजे गार्ड रूम में सांप घुसने की सूचना पर रेस्क्यूर राकेश सैन को मौके पर भेजा। सैन ने गार्ड रूम की दीवार के सहारे बैठे कोबरा प्रजाति के एक मीटर से ज्यादा लम्बे सांप को पकड़ कर लाडपुरा रेंज के रेंजर संजय नागर के निर्देशानुसार वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया।
वन मंत्री ने दिए बाघिन MT2 की मौत के मामले की जांच के निर्देश


अज्ञात गोली खाने से बालक की तबीयत बिगड़ी

कोटा. कुन्हाड़ी में विकास नगर कॉलोनी निवासी एक बालक की घर पर रखी अज्ञात गोली खा लेने से तबीयत बिगड़ गई। परिजन बालक को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है।
कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि 3 वर्षीय बालक निहाल सिंह ने घर पर रखी अज्ञात गोलियां खा ली। परिजन बालक को एमबीएस अस्पताल ले गए। बालक की उपचार के बाद स्थिति खतरे से बाहर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो