scriptसोश्यल प्राइड: रिश्तेदारों के विरोध के बावजूद करवाया पिता का नेत्रदान | Social Pride: Despite from relatives, eye donation in kota | Patrika News
कोटा

सोश्यल प्राइड: रिश्तेदारों के विरोध के बावजूद करवाया पिता का नेत्रदान

कोटा. शहर के नया नोहरा निवासी हरिवल्लभ जारवाल (65 वर्ष) के निधन के बाद रिश्तेदारों के विरोध के बावजूद परिजन ने नेत्रदान करवा मिसाल पेश की।

कोटाDec 01, 2022 / 12:57 am

Deepak Sharma

सोश्यल प्राइड: रिश्तेदारों के विरोध के बावजूद करवाया पिता का नेत्रदान

सोश्यल प्राइड: रिश्तेदारों के विरोध के बावजूद करवाया पिता का नेत्रदान

कोटा. शहर के नया नोहरा निवासी हरिवल्लभ जारवाल (65 वर्ष) के निधन के बाद रिश्तेदारों के विरोध के बावजूद परिजन ने नेत्रदान करवा मिसाल पेश की।
जानकारी के मुताबिक, 2 दिन बाद ही हरीवल्लभ के पौत्र विशाल का लग्न का कार्यक्रम था। अचानक हुई इस दुखद घटना के कारण परिवार में कोहराम मच गया। घर में शादी के चलते परिवार और समाज के लोग इकट्ठा थे। मृतक के दोनों पुत्र लेखराज व लक्ष्मी नारायण पिछले 7 वर्षों से नेत्रदान-अंगदान और देहदान के लिए कार्य कर रहे हैं। दोनों भाइयों ने पिता के नेत्रदान करवाने के लिए शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ. कुलवंत गौड़ से बात की। नेत्रदान की बात जब क़रीबी रिश्तेदारों तक पहुंची तो सभी ने विरोध किया। नेत्रदान लेने के लिए आने वाली टीम को भी दो-तीन बार आने के लिए मना किया। विरोध के बाद भी दोनों बेटों ने पिता की अंतिम इच्छा नेत्रदान को पूरा करवाया। 2 वर्ष पूर्व विशाल के जन्मदिन पर परिवार के सभी सदस्यों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा था। समाज को प्रेरणा देने के लिए पिता के नेत्रदान से यह शुरुआत की।

Home / Kota / सोश्यल प्राइड: रिश्तेदारों के विरोध के बावजूद करवाया पिता का नेत्रदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो