scriptकहीं तेज तो कहीं रिमझिम हुई बारिश | Somewhere raging somewhere raining | Patrika News
कोटा

कहीं तेज तो कहीं रिमझिम हुई बारिश

– किसानों की चिंता बढ़ी, खेतों में पानी भरा

कोटाSep 11, 2018 / 11:13 pm

Deepak Sharma

kota news

किसानों की चिंता बढ़ी, खेतों में पानी भरा

कोटा. हाड़ौती में मंगलवार को फिर से बरसात का दौर शुरू हुआ। कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बूंदाबांदी से लोगों व किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कोटा में दोपहर व शाम को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 23.6 व न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जिले में सांगोद में दोपहर दो बजे बाद कभी हल्की तो कभी रिमझिम बरसात का दौर शाम तक जारी रहा। वहीं रावतभाटा में शाम साढ़े चार बजे दस मिनट तेज बारिश हुई। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी का जारी थी। इटावा कस्बे में सुबह नौ बजे से शुरू हुई रिमझिम बरसात शाम तक जारी रही। सुल्तानपुर में दो घंटे जमकर बरसात हुई। इससे खेतों में फिर पानी भर गया। कस्बे में सुबह 10 बजे से शुरू हुई तेज बारिश साढ़े बारह बजे जारी रही। इसके बाद हल्की फुहार का दौर चलता रहा। मोईकलां में शाम करीब साढ़े पांच बजे से रिमझिम बरसात शुरू हुई। बारां जिले के भंवरगढ़, मांगरोल, जलवाड़ा व बमोरीकला समेत कुछ इलाकों में कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हुई। इससे खरीफ किसानों में चिन्ता रही। अधिकतम 25 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। झालावाड़ जिले असनावर, बकानी, गंगधार, डग, अकलेरा व मनोहरथाना में बारिश हुई। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 24 डिग्री रहा।
कालामौखा पर दूसरे दिन भी नहीं मिल पाया काम करने का ‘मौका, नहीं जुड़ी कालामौखा नाले की पेयजल लाइन

पट पर बहे युवक का शव मिला ,ट्रेन यात्रियों से चोरी का खुलासा

बूंदी शहर में सुबह से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। वहीं हिण्डोली व नैनवां में तेज बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला, वहीं बांधों में भी पानी की आवक हुई। वहीं दूसरी ओर गेण्डोली-झालीजी का बराना मार्ग चौथे दिन मंगलवार को भी बंद रहा। वहीं तालेड़ा, इन्द्रगढ़, लाखेरी में भी अच्छी बरसात हुई। शाम पांच बजे तक बूंदी 8, तालेड़ा में 6, के.पाटन में 20, इन्द्रगढ़ 26, नैनवां में 54, हिण्डोली में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Home / Kota / कहीं तेज तो कहीं रिमझिम हुई बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो