scriptदर्दनाक: मातम में बदली ईद की खुशियां, बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, मां की चित्कार से कांप उठा कलेजा | Stray cattle killed the person, person Death By Attack of Cows in kota | Patrika News

दर्दनाक: मातम में बदली ईद की खुशियां, बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, मां की चित्कार से कांप उठा कलेजा

locationकोटाPublished: Aug 12, 2019 01:30:23 am

Submitted by:

​Zuber Khan

Stray cattle: कोटा में आवारा मवेशी मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। आए दिन कोई न कोई इनका शिकार हो रहा है।
 

Stray cattle

दर्दनाक: मातम में बदली ईद की खुशियां, बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, मां की चित्कार से कांप उठा कलेजा

कोटा. आवारा मवेशियों ( Stray cattle ) की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। आएदिन कोई न कोई इनका शिकार होकर या तो जान गवां रहा है, या फिर घायल हो रहा है। ( Road Accident ) सड़कों पर घूमते मवेशियों के कारण एक माह में तीन दर्जन से अधिक लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। ( Stray cattle Terror ) अब तक एक माह में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को भी झालावाड़ रोड पर जगपुरा फ्लाईओवर के पास आवारा मवेशियों की चपेट में आकर बाइक सवार जान गवां बैठा, एक घायल हो गया। ( Stray cattle killed the person )
यह भी पढ़ें

गायों के झुंड ने उजाड़ दिया सुहागिन का सिंदूर, दुनिया में आने से पहले ही मासूम से छीना पिता का साया



परिजन के अनुसार गोविंद नगर निवासी गफूर खान व रंगबाड़ी निवासी सोनू सुमन केबलनगर स्थित फेक्ट्री में वेल्डिंग का काम करते है। रविवार सुबह आठ बजे दोनों बाइक से काम पर जा रहे थे। जगपुरा फ्लाईओवर पर अचानक दो गायें लड़ती हुई उनकी बाइक से टकरा गई। बाइक गिरने से गफूर के सिर पर गम्भीर चोट लगी और सोनू भी घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए तलवण्डी स्थित निजी अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने गफूर खान (50) को मृत घोषित कर दिया। घायल सोनू को मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया।
यह भी पढ़ें

मौत बनकर सड़क पर दौड़ा गायों का झुंड, राहगीरों को मारी टक्कर, युवक को 5 फीट हवा में उछाल कौमा में पहुंचाया

मातम में बदली ईद की खुशियां
परिजन ईद ( Eid al-Fitr ) की तैयारियों में जुटे थे। घर में त्योहारी रोनक थी। तभी, अचानक परिवार के मुखिया की मौत की सूचना से ईद की खुशियां मातम में बदल गई। पत्नी व बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बेटियों की चित्कार से सांत्वना देने पहुंचे लोगों का भी कलेजा कांप गया।
BIG News: कांग्रेस सरकार का बढ़ा फैसला, राजस्थान में पशु पालने पर दर्ज होगा मुकदमा, लगेगा 100 गुना जुर्माना

जिला वक्फ बोर्ड के उपाध्यक्ष इरशाद अली ने बताया कि गफूर खान के परिवार में पत्नी व चार बेटियां है। वह किराए के मकान में रहते थे। कमाने वाला सिर्फ गफूर ही था। पड़ोसी हकीम खान ने बताया कि गफूर की 4 बेटियां हैं। दो की शादी हो गई, फिजा (18) ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी। सबा (15) 10वीं कक्षा में पढ़ रही है। गफूर के बाद अब परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो