scriptसोशल मीडिया पर आर्मी ऑफिसर बनकर दो को बनाया शिकार…लाखो की ठगी..ऐसे लगाई चपत | technology know security caution for online shopping and transaction | Patrika News
कोटा

सोशल मीडिया पर आर्मी ऑफिसर बनकर दो को बनाया शिकार…लाखो की ठगी..ऐसे लगाई चपत

कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के साथ में ऐसे बरतें सावधानी

कोटाMay 13, 2019 / 10:01 pm

Suraksha Rajora

technology know security caution for online shopping and transaction

सोशल मीडिया पर आर्मी ऑफिसर बनकर दो को बनाया शिकार…लाखो की ठगी..ऐसे लगाई चपत

कोटा. फेसबुक पर कई वस्तुएं बेचने का विज्ञापन आता है इसमें कोई ऑथेंटिकेशन नहीं होने से कई तरह की समस्याएं आ रही है और Online Thug करने वालों को अच्छा अवसर मिला है। udyog nagar thaana
क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया। प्रेम नगर सेकंड निवासी सोनू सैनी ने थाने पर रिपोर्ट दी जिसमें 9 मार्च 2019 को फेसबुक पर एक मोटर साइकिल का advertisement देखा विज्ञापन देने वाले ने अपने आप को Army officer बता रखा था और उन्होंने बताया कि उनका Transfer अन्य जगह पर हो चुका है…
और 26000 में मोटरसाइकिल बेचने का तय हुआ ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए उन्होंने फोन पर बारी बारी से अलग अलग बात के ₹70000 खाते में डलवा लिए और ₹21000 का और दबाव बना रहा है जब उसको इस बात का पता चला तब उसने पैसा डालना बंद किया इस प्रकार ऑनलाइन ठगी की गई है।

इसी प्रकार रायपुर का निवासी शिवम के साथ भी ऑनलाइन ठगी हुई है उन्होंने ओएलएक्स पर अपनी मोटरसाइकिल बेचने के लिए विज्ञापन डाला था इनके पास भी एक आर्मी ऑफिसर बनते हुए फोन आया वह मोटरसाइकिल लेने की इच्छा जताई गूगल पर से पेमेंट करने के लिए उन्होंने गूगल पर अकाउंट नंबर लिए उसी पर उनको एक लिंक भेजा और जैसे वह लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से ₹20000 चले गए।
सामने वाले ने सॉरी बोलते हुए दोबारा लिंक भेजने के लिए कहा दोबारा लिंक प्राप्त होने पर क्लिक किया तो उसके खाते से ₹20000 फिर ट्रांसफर हो गए इस प्रकार बारी बारी से ₹80000 ट्रांसफर कर लिए उपरोक्त रिपोर्ट प्राप्त होने पर तपन कुमार झा एथिकल हैकर एन एस डी अकैडमी कोटा को बुलाकर उक्त केस को सुलझाने के लिए सहायता ली गई प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

फेसबुक का नया फीचर बना सिर दर्द

कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के साथ में सावधानी आवश्यक है यदि आपको यह एहसास होता है कि आपके साथ ठगी हो गई है तो आप जिस भी गेटवे से पेमेंट करते हैं उसको तुरंत सपोर्ट सिस्टम में जाकर ई-मेल डाल दे और किए गए पेमेंट को तुरंत रुकवा दें इससे आपका पैसा बच सकता है उसके पश्चात आप पुलिस से संपर्क कर ले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो