scriptCorona Death,…कोरोना से दस की मौत, 800 हजार स्वास्थ होकर लौटे | Ten died from Corona, 800 thousand returned to health | Patrika News
कोटा

Corona Death,…कोरोना से दस की मौत, 800 हजार स्वास्थ होकर लौटे

संक्रमितों का लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है

कोटाMay 07, 2021 / 09:32 pm

Ranjeet singh solanki

Corona Death,...कोरोना से दस की मौत, 800 हजार स्वास्थ होकर लौटे

Corona Death,…कोरोना से दस की मौत, 800 हजार स्वास्थ होकर लौटे

झालावाड़। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। शुक्रवार को कोरोना से दस लोगों की मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 187 तक पहुंच गया है। गुरुवार को 1361 सैंपल की जांच हुई जिसमें 505 कोरोना पॉजिटिव आए। शुक्रार को प्रथम चरण में 275 सैंपल की जांच में 144 कोरोना पॉजिटिव आए। जिले में कोरोना से 8137 मरीज सही हो चुके हैं। जिले में अभी 4951 कोरोना के संक्रमित मरीज है। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कोरोना से दस लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें रामगंजमंडी के 50 वर्षीय पुरुष, झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड के 57 वर्षीय पुरुष, गायत्री मंदिर के सामने 75 वर्षीय पुरुष, भवानीमंड के 45 वर्षीय पुरुष, गायत्री कॉलोनी झालावाड़ के 55 वर्षीय पुरुष, झालावाड़ के कुम्हार मोहल्ला निवासी 59 वर्षीय पुरुष, पटपडिय़ा गांव के 57 वर्षीय पुरुष, झालावाड़ के गायत्री कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय पुरुष सर्किट के सामने झालावाड़ के 52 वर्षीय पुरुष, पचपहाड़ की 42 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो चुकी है।
24 नए पॉजिटिव आए
भवानीमंडी. नगर की सीएचसी पर की जा रही आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट में गुरूवार रात को 24 लोग पॉजिटिव आए। जबकि 6 लोग ठीक हुए। सीएचसी प्रभारी डॉ. रोहिताश्व ने बताया की बीती रात को 135 लोगों की आई आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट में 24 लोग पॉजिटीव आए। जबकि 6 लोग ठीक हुए है। वही वर्तमान में 415 केस एक्टिव है। 29 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 10 हजार 554 लोगो की सेम्पलिंग करवाई जा चुकी है। जिसमें कुल 916 लोग पॉजिटिप आए है जिनमें से 472 ठीक हो गए है।
स्वस्थ होकर घर लौटे
मनोहरथाना। मनोहरथाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित कोविड.19 केयर वार्ड से डॉक्टरों के प्रयास से दो कोरोना संक्रमित मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर घर लौट गए। डा. शाहरुख अहमद ने बताया कि नवीन सीएचसी भवन में संचालित कोविड वार्ड में 5 कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन की कमी के चलते भर्ती कर इलाज चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो