कोटा

बूंदी बस हादसा: कोटा पहुंचे मृतकों के शव,मचा हाहाकार, यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कहा सरकार करेगी मदद

Bundi bus accident अंतिम संस्कार में के लिए किशोरपुरा मुक्तिधाम हुए रवाना

कोटाFeb 26, 2020 / 05:27 pm

Suraksha Rajora

बूंदी बस हादसा:24 एम्बुलेंस से कोटा पहुंचे मृतकों के शव,मचा हाहाकार, यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कहा सरकार करेगी मृतकों के परिवार की मदद

कोटा . बूंदी जिले की मेज नदी में बस हादसा प्रकरण के बाद कोहराम मच गया घटना की सूचना के बाद हर कोई स्तब्ध नजर आया । उधर 24 एम्बुलेंस से बूंदी से मृतकों के शव कोटा पहुंचे ।
हादसे की सूचना मिलते पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दिल्ली से हैलीकॉफ्टर से शाम करीब 5 बजे कोटा पहुंचे। लोकसभा अध्यक्ष एयरपोर्ट से सीधे किशोरपुरा मुक्तिधाम पहुंचे और अंत्येष्टि में शामिल हुए। बिरला भी एक साथ 22 शवों की चिता को देखकर भावुक हो गए।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व जनसम्पर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ,परिवहन व जिला प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे । मेज नदी दुखन्तिका में मृतकों के परिजनों व एमबीएस अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलेंगे।
बूंदी बस हादसा: 24 एम्बुलेंस से रवाना मृतकों के शव,अंतिम संस्कार में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष

वही एम्बुलेंस से जब मृतकों के शव निकले परिवार जनो की चीख निकल पड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई, हर कोई इस घटना को लेकर सहमा नजर आया, लोगो के आँखों से अश्रु बह निकले। घटना बाद प्रशासन भी मुस्तैद रहा मारतको का अंतिम संस्कार किशोरपूरा मुक्तिधाम में किया जाएगा। हजारों की संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल होने को लेकर पुलिस भी मुस्तैद नजर आई ।

Home / Kota / बूंदी बस हादसा: कोटा पहुंचे मृतकों के शव,मचा हाहाकार, यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कहा सरकार करेगी मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.