scriptआजादी के बाद का पहला डाक टिकट…आपने देखा क्या? | The first post-independence stamp present in Kota | Patrika News
कोटा

आजादी के बाद का पहला डाक टिकट…आपने देखा क्या?

21 नवम्बर 1947 को जारी किया गया

कोटाAug 16, 2019 / 05:21 pm

mukesh gour

The first post-independence stamp present in Kota

The first post-independence stamp present in Kota

कोटा . कोटा . देश की आजादी से पहले और आजादी के बाद भी डाक टिकटों का लंबा इतिहास रहा है। देश की आजादी के बाद सबसे पहला डाक टिकट 21 नवम्बर 1947 को जारी किया गया था। साढे तीन आना के इस डाक टिकट (मध्य में) पर तिथि 15 अगस्त 1947 की ही छपी हुई थी। इस पर देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बना हुआ था। यह विदेश भेजी जाने वाली डाक के लिए था। इसके बाद डाक विभाग ने दो डाक टिकट 15 दिसम्बर 1947 को जारी किए।

कोटा में जो डाक टिकट मौजूद है इसमें से एक में हमारा राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तम्भ और दूसरे मौजूद डक टिकट में उस समय के सबसे आधुनिक हवाई जहाज का फोटो था। इसमें से एक टिकट विदेश जाने वाली हवाई डाक के लिए इस्तेमाल किया जाता था। डाक विभाग के यह टिकट फोल्डर में जारी किए गए थे। कोटा के डाक टिकट संग्रहक नरेन्द्र जैरथ के पास इन प्राचीन और अनमोल डाक टिकटों का संग्रह हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो