scriptसूची में नाम लगे बढऩे तो कर दिए टुकड़े | The names in the list increase...... | Patrika News
कोटा

सूची में नाम लगे बढऩे तो कर दिए टुकड़े

कोटा. राष्ट्रीय दशहरा मेला 2018 में इस बार तीन कवि सम्मेलन होंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हर बार सिफारिशों के चलते बुलाए जाने वाले कवियों की सूची लम्बी होती चली गई।

कोटाOct 15, 2018 / 01:14 am

Anil Sharma

kota

कोटा दशहरा मैदान में आए झूले।

कोटा. राष्ट्रीय दशहरा मेला 2018 में इस बार तीन कवि सम्मेलन होंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हर बार सिफारिशों के चलते बुलाए जाने वाले कवियों की सूची लम्बी होती चली गई। इसी का मेला समिति ने तोड़ निकाला। इस बार अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 21 अक्टूबर को होगा और इसके लिए 19 के नामों पर मुहर भी लग गई।
मेला समिति ने पिछले साल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों की लम्बी सूची को हटाकर केवल एक दर्जन ही कवियों को आमंत्रित कियाा था। मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा का कहना था कि कवियों की लम्बी सूची होने के कारण नामी कवियों को काव्य पाठ करने का मौका कम मिलता था। इसलिए नामों की संख्या सीमित की गई थी, लेकिन मेला समिति सदस्यों का कहना है कि एक और कवि सम्मेलन कर अधिक कवियों को बुलाया जा सकता है, ताकि अखिल भारतीय में जिन कवियों को मौका नहीं मिल पाता, उन्हें अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में बुलाया जा सके। इसके तहत यह कवि सम्मेलन पहली बार आयोजित किया जा रहा है। कवि सम्मेलन के संयोजक व मेला समिति सदस्य रमेश चतुर्वेदी ने बताया कि अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में 19 कवि तथा अखिल भारतीय मुशायरा में 14 शायर आएंगे।
ये कवि आएंगे
सुरेन्द्र सार्थक, रुचि चतुर्वेदी, अनिल चौबे, शांति तूफान, मुन्ना बैटरी, प्रकाश पटेरिया, दीपक गुप्ता, सुमित ओरछा, राजेन्द्र पंवार, कविता किरन, नरेन्द्र बंजारा, नरेश निर्भीक, निशामुनि गौड़, ओम सोनी, संजय शुक्ला, भूपेन्द्र राठौर, डॉ. फरीद फरीदी, देवन्द्र वैष्णव तथा रामविलास मीणा काव्य पाठ करेंगे।
बाल प्रतिभा कार्यक्रम के लिए ऑडिशन शुरू
मेले में 26 अक्टूबर को विजयश्री रंगमंच पर होने वाले बाल प्रतिभा कार्यक्रम के लिए रविवार को मेला प्रकोष्ठ में ऑडिशन लिए गए। करीब 40 बाल प्रतिभाएं ऑडिशन के लिए पहुंची। मेला अधिकारी श्वेता फगेडिय़ा ने बताया कि बच्चों के ऑडिशन लिए गए। इस दौरान बच्चों ने राजस्थानी, हिंदी, पंजाबी व रिमिक्स गीतों पर प्रस्तुतियां दी तो किसी ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बाल श्रम रोकने व शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया। सोमवार को दोपहर 3 बजे से मेला प्रकोष्ठ में शेष आवेदकों का ऑडिशन व फ ाइनल राउंड होगा।
ये शायर करेंगे शिरकत
अलताफ जिया, अली बाराबंकी, वारिस वारसी, सुफियान काजी, शाहिस्ता सना, नवीन नीर, विजय तिवारी, नुसरत मेहंदी, सुनील कुमार तंग, अज्म शाकिरी, नूर आलम इंदौरी, जिया टोली, ताहिर फराज तथा शकील आजमी आएंगे।
सजने लगा मेला, लगने लगे झूले
दशहरा मेला शुरू हो गया है, लेकिन राणव दहन के दिन से ही मेले में रंगत पूरी तरह जोर पकडऩे लगती है। मेले में दुकानदारों का आना शुरू हो गया है। झूले लग गए हैं। अलग-अलग बाजारों में दुकानें सजना शुरू हो गई हैं। मेले के मद्दनेजर निगम अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।

Home / Kota / सूची में नाम लगे बढऩे तो कर दिए टुकड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो