scriptचरागाह में नष्ट कर दिए साढ़े तीन सौ पौधे | Three hundred and a half plants destroyed in pasture | Patrika News
कोटा

चरागाह में नष्ट कर दिए साढ़े तीन सौ पौधे

कुल्हाड़ी चलाकर काटे, ग्राम पंचायत ने दी अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट

कोटाAug 08, 2020 / 09:46 pm

Abhishek ojha

चरागाह में नष्ट कर दिए साढ़े तीन सौ पौधे

चरागाह में नष्ट कर दिए साढ़े तीन सौ पौधे

नैनवां. उपखंड की बामनगांव के लालगंज गांव केे चरागाह पर अतिक्रमण करने के लिए चरागाह पर एक वर्ष पूर्व नरेगा योजना में लगाए लगभग साढ़े तीन सौ छायादार पौधों को कुल्हाड़ी से काटकर नष्ट कर दिया। काटे गए पौधे चार से पांच फीट तक बढ़ चुके थे तथा वृक्षों का रूप लेने लगे थे। चरागाह में सभी पौधे कटे मिले तो ग्रामीणों ने पंचायत को सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत की सरपंच नर्बदाबाई व ग्राम विकास अधिकारी सुरेश नागर मौका देखने पहुंचे। उन्होंने नैनवां थाने पर पहुंचकर पौधे काटने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि पंचायत के लालगंज चरागाह में पिछले वर्ष 350 छायादार पौधे लगाए थे। जिनकी ऊंचाई चार से पांच फीट हो चुकी थी। जिनको अज्ञात व्यक्ति ने तीन-चार दिन पूर्व कुल्हाड़ी से काट दिए। जिसकी सूचना लालगंज गांव के लोगों ने ग्राम पंचायत को दी। इधर नैनवां थानाधिकारी रामलाल मीणा ने बताया कि पंचायत से मिली है। एएसआई ताराचंद को जांच अधिकारी नियुक्त कर मौका निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो