कोटा

घर में रखे पुश्तैनी गहनों पर अब करवा सकेंगे हॉलमार्किंग

भारतीय मानक ब्यूरो ने हाल ही निर्देश जारी किए हैं। अभी तक ज्वैलर्स से खरीदे सोने की ही जांच ग्राहक करा सकते थे, लेकिन अब घर में रखी पुरानी ज्वैलरी, सोना व कलाकृतियों की हॉलमार्किंग भी कराई जा सकेगी।

कोटाJan 02, 2022 / 11:35 am

Haboo Lal Sharma

घर में रखे पुश्तैनी गहनों पर अब करवा सकेंगे हॉलमार्किंग

हाबुलाल शर्मा
कोटा. अब घर में रखे सोने के पुश्तैनी गहनों की शुद्धता की जांच के बाद हॉलमार्किंग करवा सकेंगे। इसके लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने हाल ही निर्देश जारी किए हैं। अभी तक ज्वैलर्स से खरीदे सोने की ही जांच ग्राहक करा सकते थे, लेकिन अब घर में रखी पुरानी ज्वैलरी, सोना व कलाकृतियों की हॉलमार्किंग भी कराई जा सकेगी।
यह भी पढ़ें
कोटा में इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन, 1650 करोड़ के एमओयू व एलओआई की सम्भावना

न्यूनतम फीस 236 रुपए
ब्यूरो के आदेश में पुश्तैनी ज्वैलरी व सोने की हॉलमार्किंग के दिशा निर्देश जारी किए हैं। पुरानी ज्वैलरी की हॉलमार्किंग फीस न्यूनतम 236 रुपए तय की गई है। जिसमें 1 से 6 पीस ज्वैलरी तक की हॉलमार्किंग करवाई जा सकेगी। अभी तक पुराने सोने की कीमत तय करना सर्राफा व्यापारी पर ही निर्भर था और मनचाहा भाव बता दिया जाता था। लेकिन अब सर्राफा व्यापारी ग्राहकों को पुरानी ज्वैलरी का मनचाहा भाव नहीं बता सकेंगे, क्योंकि ग्राहक के पास अब हॉलमार्क और शुद्धता का सर्टिफिकेट होगा।
यह भी पढ़ें
कोटा मंडी 01 जनवरी 2022: धान व चना में तेजी, सरसों मंदी रही

बिल नहीं मांगा जाएगा
पुश्तैनी ज्वैलरी व सोना की हॉलमार्किंग करवाने पर ग्राहक से बिल व ज्वैलरी कहां से आई इसके बारे में कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। इसके लिए ग्राहक को एक आवेदन पत्र भरकर देना होगा, जिसमें नाम, पता, फोटो, ज्वैलरी का वजन व संख्या लिखनी पड़ेगी। जानकारों ने बताया कि पुरानी ज्वैलरी टांके से बनती थी, ऐसे में उसमें हॉलमार्किग करवाना थोड़ा मुश्किल होगा।
Read More: Video: चम्बल की नहरों में जलप्रवाह घटाया

यहां है हॉलमार्र्किंग सेंटर
कोटा सर्राफा बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल के अनुसार राज्य में 17 जिलों में 44 हॉलमार्किंग सेंटर हैं। इनमें 10 सेंटर बंद पड़े हैं। कोटा शहर में दो सेंटर चौथ माता मार्केट में है। इसमें से एक सेन्टर ही चालू है। एक ही सेन्टर होने से समय पर हॉलमार्किग नहीं हो पा रही। कोटा में दो-तीन सेंटर और खुलने हैं, लेकिन राज्य सरकार के प्रदूषण नियमों के कारण स्वीकृति नहीं मिल पा रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / घर में रखे पुश्तैनी गहनों पर अब करवा सकेंगे हॉलमार्किंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.