scriptडीए वृद्धि और पुरानी पेंशन बहाली के लिए वाहन रैली निकाली,सरकार को घेरा, ऐसे जताया विरोध | Vehicle rally for DA hike and old pension restoration | Patrika News
कोटा

डीए वृद्धि और पुरानी पेंशन बहाली के लिए वाहन रैली निकाली,सरकार को घेरा, ऐसे जताया विरोध

एनपीएस हटाओ, पुरानी पेंशन बहाल करो जैसे नारे लगा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

कोटाDec 06, 2019 / 07:26 pm

Suraksha Rajora

डीए वृद्धि और पुरानी पेंशन बहाली के लिए वाहन रैली निकाली,सरकार को घेरा, ऐसे जताया विरोध

डीए वृद्धि और पुरानी पेंशन बहाली के लिए वाहन रैली निकाली,सरकार को घेरा, ऐसे जताया विरोध

कोटा. राजस्थान शिक्षक महासंघ की ओर से शुक्रवार को शिक्षकों ने डीए वृद्धि और पुरानी पेंशन बहाली के लिए वाहन रैली निकाली। रैली दोपहर 12.30 आयकर ग्राउंड से प्रारंभ होकर सीएडी चौराहा, घोड़ेवाला चौराहा, इंदिरागांधी चौराहा, गीता भवन रोड, सरोवर टाकिज, लक्खी बुर्ज, अग्रसेन चौराहा, एमबीएस रोड होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची।
शिक्षक डीए वृद्धि लागू करो, एनपीएस हटाओ, पुरानी पेंशन बहाल करो जैसे नारे लगा रहे थे। कलक्ट्रेट पहुंचकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया।
इस मौके पर राजस्थान शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा डीए वृद्धि किए जाने के तुरन्त बाद राज्य सरकार भी डीए वृद्धि की घोषणा कर देती है, किन्तु इस बार जुलाई की डीए वृद्धि को मार्च 2020 तक लंबित कर दिया है।
सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों में रोष है। साथ ही राजस्थान का कर्मचारी वर्ग पुरानी पेंशन बहाली के लिए भी पिछले वर्षों से लगातार आन्दोलन कर रहा है, किन्तु सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी है। राज्य सरकार को इन मांगों को तुरन्त पूरा करना चाहिए। प्रदर्शन के उपरांत शिक्षकों ने एडीएम सिटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

Home / Kota / डीए वृद्धि और पुरानी पेंशन बहाली के लिए वाहन रैली निकाली,सरकार को घेरा, ऐसे जताया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो