scriptviral video : पिता की सांसें उखडऩे लगी तो बेटे ने ऑक्सीजन सिलेण्डर लगाकर बचाई जान | viral video : son saved father life by applying oxygen cylinders in ab | Patrika News
कोटा

viral video : पिता की सांसें उखडऩे लगी तो बेटे ने ऑक्सीजन सिलेण्डर लगाकर बचाई जान

झालावाड़ . झालावाड़ जिले के पिड़ावा उपखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार रात भर्ती एक मरीज की ऑक्सीजन सिलेण्डर खत्म होने के बाद सांसें उखडऩे लग गई। यह देखकर बेटा दौड़कर ड्यूटी डॉक्टर के पास गया तो बोले दूसरे मरीज को देखकर आ रहे हैं। काफी देर तक डॉक्टर नहीं आए तो मरीज बुरी तरह तड़पने लग गया। मरीज की सांसें उखड़ती देखकर उसकी पत्नी और बहन पम्पिंग देने लगी और बेटा दौड़कर खुद ही भरा हुआ ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर आया और आनन-फानन में उसने ही सिलेण्डर लगाकर ऑक्सीजन की सप्लाई चालू कर दी।

कोटाMay 12, 2021 / 07:52 pm

Deepak Sharma

viral video : पिता की सांसें उखडऩे लगी तो बेटे ने ऑक्सीजन सिलेण्डर लगाकर बचाई जान

viral video : पिता की सांसें उखडऩे लगी तो बेटे ने ऑक्सीजन सिलेण्डर लगाकर बचाई जान

झालावाड़ . झालावाड़ जिले के पिड़ावा उपखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार रात भर्ती एक मरीज की ऑक्सीजन सिलेण्डर खत्म होने के बाद सांसें उखडऩे लग गई। यह देखकर बेटा दौड़कर ड्यूटी डॉक्टर के पास गया तो बोले दूसरे मरीज को देखकर आ रहे हैं। काफी देर तक डॉक्टर नहीं आए तो मरीज बुरी तरह तड़पने लग गया। मरीज की सांसें उखड़ती देखकर उसकी पत्नी और बहन पम्पिंग देने लगी और बेटा दौड़कर खुद ही भरा हुआ ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर आया और आनन-फानन में उसने ही सिलेण्डर लगाकर ऑक्सीजन की सप्लाई चालू कर दी। इस समूचे घटनाक्रम का बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुआ। इसमें अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है।
क्षेत्र के सरवर गांव निवासी मरीज रतनलाल को चार दिन पहले बुखार व सांस लेने में तकलीफ के चलते पिड़ावा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था। मरीज की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई । वायरल वीडियो में मरीज ऑक्सीजन की कमी के चलते तड़पता हुआ दिखाई दिया। जिसमें दो महिलाएं मरीज की पत्नी सुमित्रा बाई तथा बहन प्रेम बाई अपनी आंखों के सामने तड़पते हुए रतनलाल के सीने पर मालिश कर जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही है । वहीं मरीज के पुत्र सहित अन्य परिजन स्वयं ऑक्सीजन खत्म होने पर ऑक्सीजन लगा रहे थे । इस दौरान डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ कोई मौजूद नहीं था।
जब यह घटनाकम हुआ, उसी दौरान इमरजेन्सी रूम में मेडिकल इमरजेंसी आई हुई थी । डॉक्टर व स्टाफ उसके इलाज में लगे हुए थे । जैसे ही ऊपर ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना मिली वैसे ही स्टॉफ ने जाकर ऑक्सीजन लगा दी ।
अंकुर सोमानी, बीसीएमओ

वायरल वीडियो की जांच की गई । जिस समय का मामला है। उस समय एक और गंभीर मरीज अस्पताल आ गया था। जिसे देखने के लिए डॉक्टर व नर्सिंग कर्मी चले गए थे। जैसे कि ऑक्सीजन सिलेंडर में गैस खत्म होने की जानकारी मिली, एक अस्पताल कार्मिक को भेज दिया गया था । उम्मेद सिंह राजावत एसडीएम पिड़ावा

Home / Kota / viral video : पिता की सांसें उखडऩे लगी तो बेटे ने ऑक्सीजन सिलेण्डर लगाकर बचाई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो