scriptपाइप लाइन के लीकेज को किया ठीक, सुबह से शाम तक जारी रहा कार्य | Water supply will be normal from Friday morning | Patrika News
कोटा

पाइप लाइन के लीकेज को किया ठीक, सुबह से शाम तक जारी रहा कार्य

कोटा.रावतभाटा रोड इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में अकेलगढ़ परिसर मेंं 600 एम एम मोटी पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य गुरुवार को किया गया। इस दौरान शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जलापूर्ति प्रभावित रही। शाम की पाइप में जलापूर्ति नहीं हो सकी।

कोटाOct 01, 2020 / 06:32 pm

Hemant Sharma

water works

पाइप लाइन के लीकेज को किया ठीक, सुबह से शाम तक जारी रहा कार्य

कोटा.रावतभाटा रोड इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में अकेलगढ़ परिसर मेंं 600 एम एम मोटी पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य गुरुवार को किया गया। इस दौरान शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जलापूर्ति प्रभावित रही। शाम की पाइप में जलापूर्ति नहीं हो सकी।
कनिष्ठ अभियंता विमल नागर ने बताया कि गत पांच छह दिनों से लाइन में लीकेज हो रहा था। इससे कई क्षेत्रों में कम दबाव से पानी की शिकायत आ रही थी। इस पर इसकी मरम्मत की गई। मरम्मत कार्य करने से कई कॉलोनियों में सुबह की पारी में तो सामान्य रूप से जलापूर्ति की गई लेकिन शाम के समय जलापूर्ति बाधित रही।
प्रमुख रूप से स्वामी विवेकानंद नगर,टैगोर नगर, जीएडी कॉलोनी, श्याम बस्ती, आरकेपुरम ए आरकेपुरम बी व आरकेपुरम ई,वाम्बे योजना, श्रीनाथपुरम ए,श्रीनाथपुरम बी, श्रीनाथपुरम सी, श्रीनाथपुरम डी, श्रीनाथपुरम ई, विवेकानंद नगर, मेडिकल कॉलेज, गणेश नगर, विनोबा भावे नगर, आरोग्य नगर, अजय आहुजा नगर क्षेत्रो में शाम की पारी में नल नहीं आए।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के नगर खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी। इससे पहले गुरुवार को सुबह की पानी में जलापूर्ति देने के बाद पाइपलाइन मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। यह शाम तक जारी रहा।

Home / Kota / पाइप लाइन के लीकेज को किया ठीक, सुबह से शाम तक जारी रहा कार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो