scriptकोटा शहर के कई इलाकों में नहीं हो सकेगी जलापूर्ति | Water supply will not be available in many areas in kota city | Patrika News
कोटा

कोटा शहर के कई इलाकों में नहीं हो सकेगी जलापूर्ति

कोटा. शहर के कई इलाकों में बुधवार को दिनभर जलापूर्ति नहीं होगी। शहरी जल योजना कोटा के अंतर्गत 130 एमएलडी जल शोधन संयत्र सकतपुरा फि ल्टर प्लान्ट पर स्वच्छ जलाशय की सफाई एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत कार्य के कारण जलापूर्ति बंद रखी जाएगी। जिन क्षेत्रों में सकतपुरा स्थित जल शोधन केन्द्र से जलापूर्ति की जा रही है, उन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को करीब 10 घंटे पानी नहीं मिलेगा।

कोटाFeb 16, 2021 / 07:10 pm

Deepak Sharma

कोटा शहर के कई इलाकों में नहीं हो सकेगी जलापूर्ति

कोटा शहर के कई इलाकों में नहीं हो सकेगी जलापूर्ति

कोटा. शहर के कई इलाकों में बुधवार को दिनभर जलापूर्ति नहीं होगी। शहरी जल योजना कोटा के अंतर्गत 130 एमएलडी जल शोधन संयत्र सकतपुरा फि ल्टर प्लान्ट पर स्वच्छ जलाशय की सफाई एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत कार्य के कारण जलापूर्ति बंद रखी जाएगी। जिन क्षेत्रों में सकतपुरा स्थित जल शोधन केन्द्र से जलापूर्ति की जा रही है, उन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को करीब 10 घंटे पानी नहीं मिलेगा।
इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचेगा पानी
जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने बताया कि बुधवार को जल शोधन संयत्र से जलापूर्ति बंद रहेगी। इससे नदी पार सम्पूर्ण सकतपुरा, नान्ता, बालिता, संपूर्ण कुन्हाड़ी, बडग़ांव जोन, सम्पूर्ण बून्दी रोड क्षेत्र, शंभूपुरा जोन, नयाखेड़ा, नयापुरा, सिविल लाइन, लाडपुरा, खाईरोड, खंड गांवड़ी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेड़ली फ ाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरुद्वारा रोड, भीमगंजमंडी, डडवाड़ा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, काला तालाब जोन, सोगरिया, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाइन रोड क्षेत्र की सभी कॉलोनियां, आरके नगर, शिव नगर, बोरखेड़ा, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल, रोटेदा, रायपुरा जोन व आसपास के इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान नहीं मिलेगा पानी
मिगलानी के अनुसार, सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। इसके बाद क्षेत्र जलापूर्ति शुरू की जाएगी, लेकिन कम दबाव से पानी मिल सकेगा। 18 फरवरी को जलापूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि सुबह 10 बजे से पहले जलापूर्ति के दौरान पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लें।

Home / Kota / कोटा शहर के कई इलाकों में नहीं हो सकेगी जलापूर्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो