script18 जनवरी को इस कारण कोटा के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी | Water supply will not come in Kota on 18 January | Patrika News
कोटा

18 जनवरी को इस कारण कोटा के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रहण करके रखें शहरवासी19 जनवरी को सामान्य हो सकेगी जलापूर्ति

कोटाJan 15, 2021 / 08:37 pm

shailendra tiwari

18 जनवरी को इस कारण कोटा के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

18 जनवरी को इस कारण कोटा के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

कोटा. रावतभाटा रोड स्थित अकेलगढ़ व अन्य हैडवक्र्स पर एडीबी पम्प हाउस पर वॉल्व बदलने व आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण 18 जनवरी को शाम को शहर के कई हिस्सों में जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। 19 जनवरी को जलापूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि वितरण उपखण्ड प्रथम में आने वाले दादाबाड़ी, बसन्त विहार, महावीर नगर एवं महावीर नगर विस्तार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, केशवपुरा, स्वामी विवेकानंद नगर, विवेकानंद, श्रीनाथपुरम्, गणेश नगर, टेगौर नगर, आरकेपुरम, वॉम्बे योजना, आरकेपुरम ए,बी,सी, मेडिकल कॉलेज, इन्जीनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, दुर्गा बस्ती, साजीदेहड़ा, वक्फ नगर, सीएडी कालोनी, जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेन्टर में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
ये क्षेत्र भी प्रभावित रहेंगे
वितरण उपखण्ड द्वितीय के विज्ञान नगर सेक्टर 1 से 7, संजय नगर, उडिय़ा बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचन्द्रपुरा, तलवण्डी, इन्द्र विहार में भी आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह वितरण उपखण्ड तृतीय के कंसुआ, श्रीरामनगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इन्द्रागांधी नगर, प्रेमनगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय, गोविन्द नगर, सूर्यनगर, प्रेमनगर व कंसुआ अफ ोर्डेबल, महावीर नगर प्रथम व तृतीय, अनन्तपुरा, कोली पाड़ा, गोबरिया बावड़ी, आईपीआईए, इन्द्रा गांधी कॉलोनी, विज्ञान नगर, रंगबाड़ी योजना, वीरसावरकर नगर, हरिओम नगर, यूआईटी कॉलोनी. बालाजी नगर, सुभाष नगर, विनोबा भावे नगर, आरोग्य नगर, राजीव गांधी नगर, पण्डित दीनदयाल नगर, ट्रान्सपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर, रंगबाड़ी, रंगबाड़ी योजना में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
वितरण उपखण्ड -5 में शॉपिंग सेन्टर, छावनी-रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी गोवर्धनपुरा, बल्लभबाड़ी व बल्लभनगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, आपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी,
उपखण्ड चतुर्थ के चारदीवारी क्षेत्र कैथूनीपोल, पाटन पोल, मोखापाड़ा, श्रीपुरा, घंटाघर, चन्द्रघटा, रामपुरा, जवाहर नगर, शक्ति नगर, प्रताप नगर शास्त्री नगर, सीएडी कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र, घोड़ा बस्ती एवं राजेन्द्र विहार आदि प्रभावित रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि 18 जनवरी को सुबह की आपूर्ति के समय आवश्यक मात्रा में पानी का संग्रहण कर लें।

Home / Kota / 18 जनवरी को इस कारण कोटा के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो