scriptअलर्ट ! कल शहर के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी | water will not come in these areas of the kota city today | Patrika News
कोटा

अलर्ट ! कल शहर के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

Water supply will be affected उपभोक्ताओं से अपील आवश्यक मात्रा में जल संग्रहण कर रखें।

कोटाJul 24, 2019 / 08:31 pm

Suraksha Rajora

water will not come in these areas of the kota city today

अलर्ट ! कल शहर के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

कोटा. शहरी जल योजना के जल उत्पादन केन्द्र अकेलगढ़ हैडवर्क्स पर पेयजल आपूर्ति हेतु जीएसएस पर केईडीएल कोटा के माध्यम से मरम्मत का कार्य किया जाने के कारण 25 जुलाई को अकेलगढ़ हैडवक्र्स से प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक जल उत्पादन बन्द रहेगा।

अधिशाषी अभियंता शहर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परितोष गुप्ता ने बताया कि जल उत्पादन बन्द रहने से नया कोटा शहर दादाबाड़ी, बसन्त विहार, महावीर नगर एवं महावीर नगर विस्तार योजनाए गणेशतालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा दशहरा मैदान, तलवण्ड़ी, विज्ञान नगरए संजय नगर, छत्रपुरा, केशवपुरा, स्वामी विवेकानंद नगर हाउसिंग बोर्ड, सम्पूर्ण रंगबाड़ी क्षेत्र, श्रीनाथपुरम, RK पुरम , विनोबा भावे नगरए स्वामी विवेकानंद नगर, गोबरिया बावड़ी, कन्सुआ, बोम्बे योजनाए चम्बल औद्योगिक क्षेत्र, श्रीराम नगर इन्द्रागांधी पॉवर हाउस, जेके कॉलोनी, प्रेम नगर अर्फोडेबल में जल आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अनन्तपुरा, रंगबाड़ी, इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र, रेलवे पटरी पार क्षेत्र डीसीएम क्षेत्रों के साथ नगर विकास न्यास की कॉलोनियों में भी उक्त अवधि में पेयजल वितरण बंद रहेगा। इस कारण संायकालीन जलापूर्ति भी आंशिक दबाव से होगी अथवा प्रभावित रहेगीं। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के जल उपभोक्ताओं से अपील की है कि आवश्यक मात्रा में जल संग्रहण कर रखें।
आरसेटी को प्रशिक्षण के आधार पर एए ग्रेड की अभिशंषा
कोटा. भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नियुक्त अधिकारी बाबुल चंद्र शर्मा द्वारा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने वर्ष 2018.19 के प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना करते हुए मंत्रालय से उच्चतम एए ग्रेड प्रदान करने की अनुशंषा की है।
संस्थान के निदेशक PN लचन्दानी ने बताया कि बाबुल चंद्र शर्मा आर.सेटी आसाम के राज्य निदेशक पद पर तैनात हैं जिन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आरसेटी कोटा के निरीक्षण के लिए नियुक्त किया गया है। संस्थान के क्षेत्रीय प्रबंधक तरसेम सिंह जीरा एवं अग्रणी जिला प्रबंधक के ण्एसण् कुम्पावत ने भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी अधिकारियों द्वारा आरसेटी परिसर में पौधा रोपण भी किया।

Home / Kota / अलर्ट ! कल शहर के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो