scriptWeather News : राजस्थान झेल रहा लू के थपेड़े, अप्रेल में राहत की उम्मीद नहीं | Weather News Rajasthan, Heat wave in rajasthan, kota weather | Patrika News
कोटा

Weather News : राजस्थान झेल रहा लू के थपेड़े, अप्रेल में राहत की उम्मीद नहीं

कोटा, बूंदी जिले यलो जोन में घोषितराजस्थान में ऊष्ण लहर से अति ऊष्ण लहर की चेतावनी जारी

कोटाMar 31, 2022 / 08:28 pm

shailendra tiwari

Weather News : राजस्थान झेल रहा लू के थपेड़े, अप्रेल में राहत की उम्मीद नहीं

Weather News : राजस्थान झेल रहा लू के थपेड़े, अप्रेल में राहत की उम्मीद नहीं

कोटा. हाड़ौती अंचल में लू के थपेड़े पड़ रहे है। अप्रेल के पहले सप्ताह में भी लू से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने कोटा संभाग के कोटा, बूंदी जिलों को यलो जोन में घोषित करते हुए उष्ण लहर से अति उष्ण लहर की चेतावनी जारी की है।

हाड़ौती अंचल में सुबह से पारा परवान पर बना हुआ है। कोटा में सुबह से ही तपिश महसूस होने लग गई। 8.30 बजे का अधिकतम तापमान 33 पर पहुंच बना है। दिन चढऩे के साथ ही गर्म हवा के थपेड़े पड़ रहे है। दोपहर में हालात यह हो रहे है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। दुपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। शाम ढलने के बाद भी गर्मी का असर कम नहीं हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.8 व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 9 किमी प्रति घंटे की रही।

औसत से 2 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार, थार के ऊपर प्रति चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बनने और पश्चिमी हवा चलने से मार्च में लू के दौ दौर दर्ज किए गए है। पहला दौर 16 से 22 मार्च व दूसरा दौर 28 मार्च से 31 मार्च तक जारी है। इसी कारण इस बार मार्च में कोटा में औसत तापमान से 2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। औसत तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहता है, लेकिन इस बार 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लू से अपेक्षित प्रभाव
– बुजुर्ग, बच्चे व बीमार व्यक्ति गर्मी के शिकार हो सकते है।
– उन लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षण की संभावना बढ़ जाती है जो या तो लंबे समय तक धूप में रहते या भारी काम करते है।

लू से बचाव
– गर्मी के जोखिम से बचें, यथासंभव ठंडे स्थान में रहे।
– निर्जलीकरण से बचें।
– पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं
– ओआरएस, घर का बना पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी व छाछ आदि का प्रयोग खुद को हाइडे्रट रखने के लिए कर सकते है।

Home / Kota / Weather News : राजस्थान झेल रहा लू के थपेड़े, अप्रेल में राहत की उम्मीद नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो