scriptCovid Guide Line…जहां छूट, वहीं उड़ रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां | Where there is relaxation, there is flying the social distancing | Patrika News
कोटा

Covid Guide Line…जहां छूट, वहीं उड़ रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

30 से अधिक प्रतिष्ठान सीज

कोटाApr 20, 2021 / 08:36 pm

Ranjeet singh solanki

Covid Guide Line...जहां छूट, वहीं उड़ रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

Covid Guide Line…जहां छूट, वहीं उड़ रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

कोटा. शहर में कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है। अस्पतालों में बुरे हाल हैं, लेकिन लोग अब भी कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन की पालना करने को तैयार नहीं हैं। स्थिति यह है कि राज्य सरकार की ओर से कफ्र्यू में जिन कारोबारियों को दुकानें खोलने की छूट दी है, वहीं सबसे ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। फल-सब्जीमंडी हो या भामाशाहमंडी रेलमपेल दिख रही है। खाद्य सामग्री की दुकानों पर भी नियमों की पालना नहीं की जा रही। उधर पुलिस का जोर अब लोगों की आवाजाही को रोकने के बजाए बाजारों में बिना अनुमति खुल रहे प्रतिष्ठानों को बंद करवाने पर है। मंगलवार को पुलिस और प्रशासन की टीमें दिनभर अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिष्ठानों को सीज करने में जुटी रही। एक दिन में ही तीस से अधिक दुकानें सीज की गई हैं। राज्य सरकार की ओर से कफ्र्यू को जन अनुशासन पखवाड़े के रूप में मनाने की घोषणा की है। इसमें लोगों से ही स्वयं ही गाइड लाइन की पालना करने की अपील की है, लेकिन लोग दिनभर इधर-उधर वाहनों से आते-जाते रहे। शहर पुलिस अधीक्ष विकास पाठक ने गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी अलग-अलग टीमों के साथ पालना करवाने में जुटे हैं। जहां भी भीड़ जुटने की सूचना मिलती है, वहां पहुंचकर कार्रवाई की गई। कुन्हाड़ी क्षेत्र में पुलिस और नगर विकास न्यास ने चार दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज किया। गुमानपुरा, मकबरा, कैथूनीपोल समेत अन्य थाना क्षेत्र में भी अनुमति के अलावा खोली गई दुकानों को सीज किया गया। इसके अलावा बिना मास्क घूमने वालों तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ चालान बनाए गए हैं।

Home / Kota / Covid Guide Line…जहां छूट, वहीं उड़ रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो