कोटा

चलती ट्रेन से उतरना पड़ा भारी, गंवाई जान

जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से कोटा रेलवे स्टेशन उतरते समय ट्रेन की चपेट में

कोटाDec 16, 2019 / 09:18 pm

Suraksha Rajora

चलती ट्रेन से उतरना पड़ा भारी, गंवाई जान

कोटा. कोटा रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात जनशताब्दी एक्सप्रेस से उतरते समय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी सोमवार सुबह एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक भीमगंजमंडी इलाके में गत्ता फैक्ट्री में कार्य करता था।
जिला परिषद रिश्वतकांड: एसीबी ने दबोचा काल्याखेड़ी सरपंच से रिश्वत मांगने वाला क्लर्क

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के माधवगंज निवासी प्रशांत देशमुख (35) देर रात को जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचा। चलती ट्रेन से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जीआरपी थाना पुलिस ने उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सुबह उसने दम तोड़ दिया।
विजय दिवस विशेष: डाक टिकट पर चार महीने पहले ही आजाद हो गया था बांग्ला देश

मृतक के भाई ने बताया कि प्रशांत भीमगंजमंडी थाने के पीछे डिब्बा बॉक्स की फैक्ट्री में कार्य करता था। 2 दिन पहले घर का नाम लेकर फैक्ट्री से छुट्टी ली थी, लेकिन घर नहीं पहुंचा। देर रात को ट्रेन से गिरने की सूचना मिली। कोटा पहुंचे तो प्रशांत की मौत हो चुकी थी। कोटा जीआरपी थाना पुलिस में मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Home / Kota / चलती ट्रेन से उतरना पड़ा भारी, गंवाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.