scriptकर्मचारियों की कमी से हो रहा काम प्रभावित | employees shortage problem, work disturb | Patrika News
कुचामन शहर

कर्मचारियों की कमी से हो रहा काम प्रभावित

कुचामन सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक का मामला, पहले सात का था स्टाफ, अब सिर्फ तीन के भरोसे चल रहे व्यवस्था

कुचामन शहरSep 11, 2018 / 05:54 pm

Kamlesh Kumar Meena

itarsi, sbi bank, amount 2 crore, 300 account holders

itarsi, sbi bank, amount 2 crore, 300 account holders

कुचामनसिटी. शहर के कॉपरेटिव सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक में इन दिनों कर्मचारियों की कमी से ऋण वितरण समेत अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बैंक में दो साल पहले सात जनों का स्टाफ था, लेकिन अब सिर्फ तीन के भरोसे व्यवस्था चल रही है। जानकारी के मुताबिक इन दिनों ऋण वितरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। ऐसे में बैंक में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। किसानों को अपनी बारी के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। वर्तमान में बैंक में एक प्रबंधक समेत दो बैंकिंग सहायकों के भरोसे कार्य चल रहा है। कैशियर कार्य में भी एक जने को ही लगा रखा है। बैंक में स्टाफ पर्याप्त हो तो दो जनों को कैश में लगाया जा सकता है। लेकिन अभी स्थिति लगभग बिगड़ी हुई है। अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2016 में बैंक में एक प्रबंधक, पांच बैंकिंग सहायक सहित सात जनों का स्टाफ था। लेकिन बाद में धीरे-धीरे स्टाफ की कमी होती गई। वर्तमान में स्थिति यह है कि पासुबक में एंट्री समेत वेरिफिकेशन आदि कार्य में स्टाफ की कमी महसूस होती है। गौरतलब है कि सहकारिता विभाग को 15 सितम्बर से पहले सहकारी समितियों के किसानों को ऋण वितरण करना है।
देर तक रुकना पड़ता है स्टाफ को
जानकारी के अनुसार बैंक में स्टाफ की कमी से कर्मचारियों पर कार्यभार ज्यादा है। ऐसे में देरी तक रुककर उनको कार्य पूरा करना पड़ रहा है। कैश के कार्य में तो शाम तक हो जाती है। कर्मचारी के अवकाश में चले जाने पर व्यवस्था ज्यादा बिगड़ जाती है। हालांकि दिन के समय व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
इनका कहना है
बैंक में स्टाफ की कमी है। ऐसे में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में ऋण वितरण का कार्य चलने से बैंक में काफी उमड़ रही है। इसके बावजूद व्यवस्था नहीं बिगडऩे दी जा रही है।
– विमल महर्षि, प्रबंधक, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक, कुचामनसिटी

Home / Kuchaman City / कर्मचारियों की कमी से हो रहा काम प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो