scriptसेमिनार आयोजित और मन गया वन्यजीव सप्ताह | no interest in wildlife week | Patrika News
कुचामन शहर

सेमिनार आयोजित और मन गया वन्यजीव सप्ताह

वन विभाग को एक से सात अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह के तहत करने थे विभिन्न आयोजन

कुचामन शहरOct 07, 2018 / 10:36 am

Kamlesh Kumar Meena

Forest area destroyed by mining

Forest area destroyed by mining

कुचामनसिटी. इसे वन विभाग की उदासीनता कहे या फिर वन्यजीवों के प्रति घटती संवेदनशीलता। वन विभाग को एक से 7 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आमजन को वन्यजीवों के प्रति जागरूक करना था, लेकिन कुचामन वन विभाग ने सिर्फ विद्यार्थियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन इतिश्री कर ली। सेमिनार के अलावा कोई बड़ी गतिविधि का आयोजन नहीं किया गया। वन्यजीव सप्ताह मनाने का प्रमुख उद्देशीय वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता तथा जागरूकता पैदा करना था। हालांकि वन्यजीव सप्ताह का अभी एक दिन बचा है, लेकिन एक दिन में विभाग क्या-क्या करेगा, इसका खाका विभाग के पास नहीं है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग को वन्यजीव सप्ताह के तहत एक से सात अक्टूबर के बीच विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करना था। इसके लिए बकायदा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए थे। इन निर्देशों की विभागीय स्तर पर पालना भी करवाई जानी थी। लेकिन विभाग ने एक अक्टूबर से छह अक्टूबर तक इसके तहत आमजन को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूक करना था। लेकिन बीते छह दिन में विभाग की ओर से एक निजी स्कूल में सिर्फ एक सेमिनार का आयोजन किया गया। न कोई रैली निकाली गई और न ही कोई अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठकों का आयोजन भी नहीं किया गया। जबकि विभाग की ओर से आमतौर पर जागरूकता कार्यक्र, बैठकें, स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में बच्चों के लिए वन्यजीवों से संबंधित निबंध लेखन, संभाषण फिल्म स्क्रीनिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन सामान्यत: होता है। गौरतलब है कि हर वर्ष अक्टूबर के पहले सप्ताह में वन विभाग की ओर से वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को वन्यजीव संरक्षण का महत्व बताया जाता है। हालांकि इन कार्यक्रमों के लिए अलग से कोई बजट का आवंटन नहीं होता। फिर भी स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में इन आयोजनों का आयोजन होता ही है।
इनका कहना है
वर्तमान में वन्यजीव सप्ताह चल रहा है। सप्ताह के तहत अभी एक-दो दिन पहले ही हमने एक निजी स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया था। इस दौरान विद्याार्थियों को वन्यजीवों के संरक्षण की जानकारी दी गई। वन्यजीव सप्ताह के तहत अलग से इसके अलावा कोई गतिविधि आयोजित नहीं की गई।
– अश्विनी पारीक, रेंजर, वन विभाग, कुचामनसिटी

Home / Kuchaman City / सेमिनार आयोजित और मन गया वन्यजीव सप्ताह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो