script10 बजे तक नावां में 14.53 प्रतिशत हुआ मतदान | Polling in Nawan upto 14.53 percent till 10 o'clock | Patrika News
कुचामन शहर

10 बजे तक नावां में 14.53 प्रतिशत हुआ मतदान

जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान, सुबह 7 बजे ही मतदान केन्द्रों पर लग गई कतारें

कुचामन शहरMay 06, 2019 / 10:50 am

Hemant Joshi

Polling in Nawan upto 14.53 percent till 10 o'clock

Polling in Nawan upto 14.53 percent till 10 o’clock

कुचामनसिटी.

नागौर संसदीय सीट पर सोमवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरु हो गया। सुबह 10 बजे तक 14.53 फीसदी मतदान पूरा हो गया है। नावां के ग्राम महाराजपुरा में मतदान साढे सात बजे शुरु हुआ। अन्य सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया। नए मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी जोश नजर आ रहा है। अधिकांश बूथों पर सबसे पहले मतदान करने के लिए नवमतदाता ही पहुंचे। इसके बाद बूथों पर कतारें लगनी शुरु हो गई। सुबह पहले चरण के मतदान तक सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान शुरु हुआ। निकटवर्ती ग्राम जसराणा में परबतसर विधायक रामनिवास गावडिय़ा ने वोट डाला है वहीं भाजपा नेता हरीश कुमावत ने कुचामन के अपने बूथ पर मतदान किया। पूर्व विधायक विजयसिंह चौधरी ने भी उगरपुरा पंचायत के बूथ पर अपना वोट डाला। नावां विधायक महेन्द्र चौधरी और नागौर जिला प्रमुख सुनीता चौधरी दोपहर बाद अपने पैतृक गांव महाराजपुरा में मतदान करेंगे। विधानसभा क्षेत्र पर आदर्श मतदान केन्द्र एवं एक महिला सशक्तिकरण मतदान केन्द्रों पर भी सजावट के बीच मतदाताओं की भीड़ नजर आई। चहुंओर चुनावी सरगर्मियां अपने चरम पर नजर आई। जहां देखों बस चुनाव की ही बांतें हो रही है। लोग अपने-अपने कयासों से हार-जीत के आंकड़े निकाल रहे है। वहीं दूसरी और नव मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। इस बार नावां विधानसभा क्षेत्र में करीब 36 हजार से अधिक मतदाता पहली बार वोट दे रहे है। इसमें अधिकांश 18 वर्ष के होने वाले युवा मतदाता है। नावां विधानसभा क्षेत्र में कुल 242 बूथ बनाए गए है। जिसमें से 17 बूथ संवेदनशील व 13 बूथ अतिसंवेदनशील है, जहां मतदान दलों के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Home / Kuchaman City / 10 बजे तक नावां में 14.53 प्रतिशत हुआ मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो