scriptविद्युत कटौती से ग्रामीण विद्यार्थी परेशान | Rural students upset due to power cut | Patrika News
कुचामन शहर

विद्युत कटौती से ग्रामीण विद्यार्थी परेशान

कुचामनसिटी. कुचामन ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं होने से जहां विद्यार्थियों की पढाई बाधित हो रही है वहीं दूसरी ओर फसलों की सिंचाई भी नहीं हो रही है। जिससे किसानों में विद्युत निगम को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

कुचामन शहरFeb 24, 2020 / 06:55 pm

Hemant Joshi

कुचामन के उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन देते किसान।

कुचामन के उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन देते किसान।

किसानों ने सोमवार को उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन देकर विद्युत समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए बताया कि गांवों में वॉल्टेज की समस्या तो बनी हुई है लेकिन विद्युत कटौती से फसलों की सिंचाई नहीं हो रही है। जिसके चलते किसानों कि फसलें मुरझाने लगी है। किसान परसाराम बुगालिया के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने कुचामन उपखंड अधिकारी के नाम रणजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के किसानों की समस्या का समाधान करवाने की मांग की। किसानों ने बताया कि कुचामन क्षेत्र में रेतीली जमीन होने की वजह से खेतों की मिट्टी सूख गई है। ऐसे में सिंचाई करना जरूरी हो गया। किसान विद्युत पंपो से खेतों में सिंचाई कर रहे हैं लेकिन पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से किसानों की चिंता बढ गई है। कुचामन डिस्कॉम की दीपपुरा लाइन मे पिछले लगातार तीन दिन से बिजली नही आने से फसलें सूखने लगी है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी चिमनी की लौ में पढना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि इस समय 8 घंटे बिजली आपूर्ति की आवश्यकता है जबकि कुचामन डिस्कॉम द्वारा महज चार-पांच घंटे बिजली दी जा रही है। गौरतलब है कि वर्तमान में खेतों में गेहूं, जौ, चना, मेथी के साथ सब्जियों की फसलें है।

Home / Kuchaman City / विद्युत कटौती से ग्रामीण विद्यार्थी परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो