scriptकुचामन पंचायत समिति में देखें कहां कौन बनेगा सरपंच | See who will become sarpanch in Kuchaman Panchayat Samiti | Patrika News
कुचामन शहर

कुचामन पंचायत समिति में देखें कहां कौन बनेगा सरपंच

कुचामनसिटी. पंचायतराज चुनावों के लिए कुचामन पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के 33 सरपंचों व 359 वार्ड पंच पदों के लिए आरक्षण की लॉटरी गुरूवार को सुबह 11 बजे नावां निर्वाचन अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट की अध्यक्षता में निकाली गई। इस दौरान उपखण्ड कार्यालय में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पर्चियां डालकर लॉटरी निकाली गई।

कुचामन शहरDec 20, 2019 / 11:35 am

Hemant Joshi

See who will become sarpanch in Kuchaman Panchayat Samiti

See who will become sarpanch in Kuchaman Panchayat Samiti

एसडीएम जाट ने भी पूरी निष्पक्षता के साथ लॉटरी निकालने को लेकर गंभीर नजर आए।
लॉटरी के दौरान जैसे ही सरपंच पद के लिए पर्चियां निकालना शुरू हुआ तो कई दावेदारों के अरमान बिखरते नजर आए तो कई नए दावेदार भी सामने आ रहे थे। कई दावेदारों ने तो उपखण्ड कार्यालय से अपने-अपने चिर-परिचितों से मिलना-जुलना शुरू कर दिया था। कई दावेदारों के लिए चेहरे पर खुशी झलक रही तो कई मायूस नजर आए। कइ वर्तमान सरपंच भी अपनी अपनी ग्राम पंचायत के सीट आरक्षित होने पर दुबारा ताल ठोकने की तैयारी में जुट गए।
उपखण्ड अधिकारी जाट ने बताया कि पंचायत समिति कुचामन सिटी की ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए अनुसूचित जाति के आठ पदों पर लॉटरी निकाली गई। जिसमें से चार पदों के लिए महिलाओं के लिए आरक्षित की गई। इसी तरह से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सात पदों के लिए लॉटरी निकाली गई। जिसमें से तीन पदों पर महिलाओं के लिए लॉटरी निकाली गई। इसी तरह से सामान्य वर्ग के लिए 16 पदों पर लॉटरी निकाली गई। उपखण्ड अधिकारी जाट ने बताया कि यह लॉटरी जनसंख्या 2011 के अनुसार चक्रानुसार निकाली गई।
लॉटरी प्रक्रिया की पारदर्शिता का भी जमकर उड़ाया मखौल
लॉटरी प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता रखी गई। लेकिन इस पारदर्शिता का भी लोगों ने जमकर मखौल उड़ाया। उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जाट एक तरफ लोगों से पर्चियां निकलवा रहे थे तो दूसरी तरफ कई लोग अपने-अपने मोबाइल से वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए भी इस पारदर्शिता का मजाक बना दिया गया।
इस तरह से रही सरपंचों की लॉटरी

क्र. सं. ग्राम पंचायत का नाम आरक्षण सीट
1 परेवडी सामान्य
2 चारणवास सामान्य (महिला)
3 जिलिया अनुसूचित जाति
4 उगरपुरा सामान्य (महिला)
5 आनन्दपुरा अनुसूचित जाति (महिला)
6 रसाल सामान्य (महिला)
7 रूपपुरा सामान्य
8 नारायणपुरा अनुसूचित जाति
9 पलाड़ा सामान्य (महिला)
10 मंडावरा अन्य पिछड़ा वर्ग
11 सरगोठ सामान्य (महिला)
12 खारिया सामान्य
13 हिराणी अन्य पिछड़ा वर्ग
14 भांवता सामान्य (महिला)
15 पांचवा अनुसूचित जाति (महिला)
16 दीपपुरा अन्य पिछड़ा वर्ग
17 प्रेमपुरा अनुसूचित जाति
18 शिव सामान्य
19 इण्डाली अनुसूचित जाति (महिला)
20 कुकनवाली सामान्य
21 नगवाड़ा सामान्य
22 नालोट अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
23 जीजोट अनुसूचित जाति (महिला)
24 घाटवा अन्य पिछड़ा वर्ग
25 खोरण्डी सामान्य
26 हुडील अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
27 लालास सामान्य (महिला)
28 टोडास सामान्य (महिला)
29 चितावा अनुसूचित जाति
30 अडक़सर अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
31 चावण्डिया सामान्य (महिला)
32 चांदपुरा सामान्य
33 जसराना सामान्य

Home / Kuchaman City / कुचामन पंचायत समिति में देखें कहां कौन बनेगा सरपंच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो