scriptखुरपका-मुंहपका रोग का हुआ सफाया, विभाग की पहल हुई कारगर | The disease is over | Patrika News
कुचामन शहर

खुरपका-मुंहपका रोग का हुआ सफाया, विभाग की पहल हुई कारगर

कुचामन उपनिदेशक कार्यालय क्षेत्र का मामला, एक भी केस नहीं आया सामने

कुचामन शहरDec 28, 2018 / 11:16 am

Kamlesh Kumar Meena

up news

जौनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 बैल लदा ट्रक धराया, तस्कर फरार

कुचामनसिटी. पशुपालन विभाग के कुचामन उपनिदेशक कार्यालय क्षेत्र में मुंहपका व खुरपका रोग का सफाया हो गया है। इस बार अभियान के सातवें चरण के दौरान रोग का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ। ऐसे में विभाग की पहल को कारगर माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुचामन क्षेत्र की छह तहसीलों में एक सितम्बर से 30 अक्टूबर के मध्य पशुओं का एफएमडी टीकाकरण किया गया था। इस दौरान पशुपालन विभाग के कार्मिकों ने घर-घर जाकर पशुओं के टीके लगाए थे। एक कार्मिक को दो हजार पशुओं के एफएमडी टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था, जो लक्ष्य कार्मिकों ने आसानी के साथ पूरा कर दिया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एफएमडी अभियान के तहत तीन लाख 16 हजार 800 पशुओं का पशुपालकों के घरों पर जाकर टीकाकरण करना था। लक्ष्य आवंटित होने के बाद कुचामन उपनिदेशक कार्यालय में लक्ष्यों को पूरा करने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। इसके बाद कार्मिक लक्ष्यों को पूरा करने में जुट गए। कार्मिकों ने लक्ष्यों को पूरा करने के बाद ही दम लिया। इससे पहले फरवरी माह में एफएमडी टीकाकरण के तहत छठवें चरण के लिए पशुओं का टीकाकरण किया गया था। इस दौरान दो लाख ९६ हजार पशुओं का टीकाकरण किया था। विभाग के चिकित्सकों के अनुसार खुरपका व मुंहपका रोग होने पर पशु का दूध कम हो जाता है। विभाग के लिए राहत की खबर यह रही कि कुचामन क्षेत्र की एक भी तहसील में मुंहपका व खुरपका रोग का एक भी मामला सामने नहीं आया। ऐसे में रोग का लगभग पूरी तरह से सफाया हो चुका है। कुचामन क्षेत्र में अभियान के तहत 150 कार्मिक लगाए गए थे।
इनका कहना है
कुचामन क्षेत्र में एफएमडी के तहत जो लक्ष्य आवंटित हुए थे, वो सब पूरे कर लिए गए। विभाग के लिए राहत की बात यह रही कि खुरपका व मुंहपका रोग का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ। ऐसे में विभाग की पहल धरातल पर कारगर साबित हो रही है।
– डॉ. विवेक, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, उपनिदेशक कार्यालय, पशुपालन विभाग, कुचामनसिटी

Home / Kuchaman City / खुरपका-मुंहपका रोग का हुआ सफाया, विभाग की पहल हुई कारगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो