कुशीनगर

तबरेज आलम से आर्यन बन प्रेमजाल में फंसाया , अकेले बारात लेकर पहुंचा फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

घटना खुली तो पता चला कि युवक दूसरे धर्म का है। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को दबोच कर उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के पिता और भाई मौके पर फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस युवक, उसके पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

कुशीनगरFeb 27, 2024 / 09:44 am

anoop shukla

तबरेज आलम से आर्यन बन प्रेमजाल में फंसाया , अकेले बारात लेकर पहुंचा फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

जिले में लव जिहाद का हैरान करने वाला मामला आया है । खुद को हिंदू और यूपी पुलिस में दरोगा बताकर एक युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। बात शादी तक पहुंच गई। युवक अपने भाई और पिता के साथ 25 फरवरी को शादी के लिए लड़की के घर भी पहुंच गया। वहां लड़के के भाई के चढ़ाए गए जेवर नकली होने का पता चलने पर विवाद हो गया और इसके बाद जो हकीकत सामने आई, उससे सभी हैरान हो गए।
घटना खुली तो पता चला कि युवक दूसरे धर्म का है। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को दबोच कर उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के पिता और भाई मौके पर फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस युवक, उसके पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
खुद को हिंदू और UP पुलिस में दरोगा बताया

अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की करीब एक साल पहले कप्तानगंज में एक युवक से मुलाकात हुई थी। युवक ने बताया कि वह गोरखपुर का रहनेवाला है और उसका नाम आर्यन है। उसने लड़की से यह भी बताया कि वह यूपी पुलिस में दरोगा है। बातचीत के दौरान उसने लड़की का फोन नंबर ले लिया। उसके बाद दोनों में बात-चीत होने लगी।
नौकरी का लालच देकर कई बार किया रेप

आरोप है कि आर्यन ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म भी किया। कुछ महीने बाद युवती ने आर्यन पर शादी के लिए दबाव बनाया और इधर अपने घर वालों को भी पूरी बात बता दी। आर्यन के सजातीय होने और सरकारी नौकरी की वजह से युवती के घरवाले विवाह के लिए राजी हो गए। करीब तीन माह पहले युवती के पिता अपने रिश्तेदारों के साथ गोरखपुर में युवक के बताए पते पर पहुंचे। वहां उसके पिता और भाई से मुलाकात के बाद रिश्ता तय हो गया और 25 फरवरी को शादी की तिथि पक्की हुई।
मां के हार्ट अटैक की बात बोल भाई के साथ पहुंचा

25 फरवरी की शाम को अचानक युवक ने युवती के पिता के पास फोन किया कि आज विवाह नहीं हो सकेगा क्योंकि उसकी मां को हार्ट अटैक हुआ है। यह सुनकर युवती के परिजन घबरा गए। तैयारियों की दुहाई देते हुए उन्होंने लड़के से कहा कि अकेले ही आ जाइए, सादगी से शादी हो जाएगी। इस पर युवक मान गया और सजी हुई कार से अकेले देर रात युवती के दरवाजे पर पहुंच गया।
नकली गहने की बात पर विवाद, सिर से नकली बाल गिरे

द्वार पूजा और जयमाल के समय युवक के पिता और भाई भी पहुंच गए। दूल्हे के भाई ने जो गहने चढ़ाए, उसके नकली होने का संदेह लड़की के घरवालों को हुआ। इस बात पर घरवालों की दूल्हे के भाई से कहासुनी होने लगी। शोर सुनकर दूल्हा भी पहुंच गया। दूल्हे को किनारे करने के लिए उसके सिर पर किसी ने हाथ रखा तो उसका विग भी निकल गया। यह देख लोग सकते में आ गए।
संदेह पर आधार कार्ड देखा तो पता चला वहा आर्यन नही तबरेज है

लोगों का संदेह बढ़ा तो उन्होंने आर्यन की तलाशी लेनी शुरू कर दी। उसके पास मिले पर्स में आधार कार्ड मिला, जिस पर नाम तबरेज लिखा था और तसवीर आर्यन की थी। पता कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली गनर का था।यह देखते ही लड़की के परिवारवाले आक्रोशित हो गए और दूल्हे की पिटाई करने लगे।
इससे भगदड़ मच गई और इसी का लाभ उठाकर दूल्हे का पिता और भाई भाग निकले। इसी बीच सूचना पर पुलिस पहुंच गई और आर्यन उर्फ तबरेज को हिरासत में ले लिया। सोमवार को एएसपी अभिनव त्यागी और सीओ कुंदन सिंह लड़की के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

Hindi News / Kushinagar / तबरेज आलम से आर्यन बन प्रेमजाल में फंसाया , अकेले बारात लेकर पहुंचा फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.