पकड़े जाए के बाद भी निकल रहे नाग मामला लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद कस्बे का है। पसगवां विकास खंड के औरंगाबाद गांव निवासी परशुराम गुप्ता अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। परशुराम के घर से अचानक से एक-एक करके काले नाग निकल आए। दो दिन में ही 18 काले कोबरा सांप पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में नाग देखकर परिवार के लोग डर के मारे चीखने चिल्लाने लगे। आनन-फानन में सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को बुलाया गया, उसने सांपों को पकड़ कर पहले तो एक बाल्टी में रखा फिर एक प्लास्टिक की थैली में बंद कर उन्हें जंगल में जाकर छोड़ दिया। 18 सांप मिलने के बाद भी परशुराम के घर से और नाग निकलते पाए गए हैं। पूरे परिवार के लोग डरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें