scriptसरगना सहित दो लुटेरे गिरफ्तार  | 2 robbers arrested along with Master | Patrika News
लखीमपुर खेरी

सरगना सहित दो लुटेरे गिरफ्तार 

सरगना पर दर्ज हैं 35 मुकदमें,1994 से सक्रिय है गिरोह। 

लखीमपुर खेरीNov 29, 2016 / 08:59 pm

Ashish Pandey

lakhimpur

lakhimpur

लखीमपुर-खीरी। जिले में सक्रिय एक लुटेरे गैंग के सरगना व उसके दो साथियों को फूलबेहड़ पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दबोच लिया। इनके पास से लूट का 14 हजार रुपया नकद, जेवरात, मोबाइल व दुकान से लूटे गए माल समेत तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।
 
पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि फूलबेहड़, पलिया व मैगलगंज में बदमाशों द्वारा दस दिन के अंदर तमाम लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। घटनाओं के अनावरण के लिए एसपी मनोज कुमार के द्वारा थाना व क्राइम ब्रांच को कड़े निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद से एसपी, एएसपी व सीओ धौरहरा के निर्देशन में फूलबेहड़, क्राइम ब्रांच, पलिया व मैगलगंज की पुलिस बदमाशों की सुरागरसी में जुटी थी। 

पुलिस को मुखबिर के जरिए पता चला कि फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी मोरध्वज विश्वकर्मा ने अपराधियों का एक गिरोह बना रखा है। यह गिरोह 1994 से लगातार सक्रिय है। इसके विरुद्ध अलग-अलग थानों में करीब 35 मुकदमें दर्ज हैं। सूचना पर पुलिस ने मोर ध्वज व उसके दो साथियों सद्दाम व भानू को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से पुलिस को 14 हजार रुपए नकद, भारी मात्रा में जेवरात, चांद, दुकान से लूटा गया माल व तमंचा-कारतूस मिला है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह ने 23/24 अक्टूबर की रात एक दुकान से तेल, साबुन, क्रीम, इत्र व चीनी तथा नकद रुपया लूटा था। जिसकी एफआईआर दुकानदार हरिश्चंद्र पुत्र राधेश्याम निवासी दाउदपुर थाना फूलबेड़ ने दर्ज की थी। वहीं 24/25 अक्टूबर की रात पलिया थाना क्षेत्र के ग्राम अफीमीपुरवा निवासी रीतेश कुमार मौर्य पुत्र शंकर लाल मौर्य के घर घुसकर बदमाश दो लैपटाप, दो मोबाइल, जेवर, नकदी आदि लूट ले गए थे। इसी तरह 4/5 नवम्बर को मैगलगंज थाना क्षेत्र के तीन घरों में घुसकर बदमाशों ने जेवर, मोबाइल व नकद रुपया लूटा था। इस मामले में भी रामपाल शर्मा पुत्र मूलचंद्र शर्मा निवासी ढखौरा थाना मैगलगंज ने मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के अनावरण में थाना फूलबेहड़ के वरिष्ठ उप निरीक्षक काली प्रसाद गौड़, सुंदरवल चौकी के उप निरीक्षक अवधेश कुमार यादव व कांस्टेबल अवनीश पाल, पलिया थाने के कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक राम कुमार यादव, फूलचंद्र, अरविंद शुक्ल, कांस्टेबल सराफत अली, यज्ञ नारायण मिश्र, रवि पाठक व कांस्टेबल चालक संजय कुमार का अहम योगदान रहा। 


गैंग के सरगना मोरध्वज पर दर्ज मुकदमें
फूलबेहड़ – 9
कोतवाली सदर – 18
भीरा – 3
खीरी – 2
नीमगांव – 1
मैगलगंज – 1
पलिया – 1
साथी सद्दाम पर दर्ज मुकदमें
निघासन – 2
नीमगांव – 1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो