script30 पेटी अवैध शराब बरामद, चार गिरफ्तार | 30 boxes of illegal liquor recovered, 4 arrested | Patrika News
लखीमपुर खेरी

30 पेटी अवैध शराब बरामद, चार गिरफ्तार

शराब की कीमत 101250 रुपये है व जामा तलाशी के दौरान 77730 रुपए बरामद किए गए हैं।

लखीमपुर खेरीMar 14, 2019 / 08:43 pm

Ashish Pandey

lakhimpur kheri

30 पेटी अवैध शराब बरामद, चार गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं आदर्श आचार संहिता का पालन कराने एवं संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन बरामदगी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत निघासन पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटी सहित चार अभियुक्तों को एक बोलेरो गाड़ी व नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक पूनम व अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा के सर्वेक्षण में सामान्य निर्वाचन लोकसभा चुनाव 2019 को दृष्टिगत रखते हुए तथा आचार संहिता का पालन कराने एवं संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन बरामदगी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे, उपनिरीक्षक दीपक राठौर, उपनिरीक्षक प्रेम चंद गौतम, हेड कांस्टेबल सलामुल्लाह खां, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत लाल, कांस्टेबल रवि पाठक, कांस्टेबल मृत्युंजय कुमार पांडेय, कांस्टेबल अशोक कुमार वर्मा ने बुधवार को राधा स्वामी सत्संग ब्यास स्थान पलिया रोड निघासन पर एक बोलेरो गाड़ी की चेकिंग के दौरान 30 पेटी अवैध शराब के 1350 पव्वों के साथ आलोक वर्मा पुत्र नन्कू प्रसाद निवासी उड़रा बाजार थाना मोतीपुर जिला बहराइच, हिमांशु पुत्र श्रीकृष्ण निवासी जगदीशपुर थाना ईसानगर, कबीर पुत्र इन्ताज निवासी कुर्रा थाना मोतीपुर जिला बहराइच व ओम प्रकाश पुत्र राम जीवन निवासी सुरजनपुर थाना ईसानगर जिला खीरी को 30 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान अवैध शराब के 1350 पौव्वों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। शराब की कीमत 101250 रुपये है व जामा तलाशी के दौरान 77730 रुपए बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही एक बोलेरो यूपी 52 वी 1686 लाल कलर की गाड़ी भी बरामद की गई है। अभियोग पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया गया है।

Home / Lakhimpur Kheri / 30 पेटी अवैध शराब बरामद, चार गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो