scriptवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम योगी ने किया दो विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास | CM Yogi laid foundation stone of two power substations through VC | Patrika News
लखीमपुर खेरी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम योगी ने किया दो विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी के 220 केवी विद्युत उपकेंद्र गोला व 132 केवी विद्युत उपकेंद्र ओयल का शिलान्यास किया

लखीमपुर खेरीJun 07, 2020 / 11:09 am

Karishma Lalwani

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम योगी ने किया दो विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम योगी ने किया दो विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम योगी ने किया दो विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम योगी ने किया दो विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास

लखीमपुर खीरी. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखीमपुर खीरी के 220 केवी विद्युत उपकेंद्र गोला व 132 केवी विद्युत उपकेंद्र ओयल का शिलान्यास किया। योगी ने यह शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। परियोजनाओं के संबंध में अधिशासी अभियंता पारेषण रामानन्द ने बताया कि इन उपकेंद्रों के निर्माण से 132 केवी उपकेंद्र गोला और 132 केवी उपकेंद्र मोहम्मदी क्षेत्र की अतिभारिता समाप्त होगी। आगे बढ़ने वाले भार को गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। तहसील गोला, मोहम्मदी एवं सदर तहसील लखीमपुर के सभी क्षेत्र लाभांवित होंगे। रेलवे टीएसएस फरधान के लिए 132 केवी विद्युत स्रोत उपलब्ध होगा, जिससे त्वरित रेल परिवहन का संचालन होगा। निर्माणाधीन 132 केवी उपकेंद्र ओयल को 132 केवी विभव स्रोत मिलेगा। उन्होंने कहा कि काम पूरा करने की संभावित तिथि 31 मार्च 2021 है। परियोजना की कुल लागत 149.07 करोड़ है।
उन्होंने बताया कि 132 केवी विद्युत उपकेंद्र ओयल की क्षमता वृद्धि से सदर तहसील के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों ओयल, बेहजम, मितौली खीरी, फरधान को सुचारू विद्युत आपूर्ति सुलभ होगी। 132 केवी उपकेंद्र लखीमपुर की अतिभारिता दूर होगी, जिससे जिले के शहरी एवं आस-पास के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। परियोजना कार्य पूर्ण करने की संभावित तिथि दिसंबर 2020 है और परियोजना की कुल लागत 58.31 करोड़ है।
ये रहे मौजूद

वीडियों कांफ्रेंसिंग से शिलान्यास में खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक सदर योगेश वर्मा, विधायक गोला अरविंद गिरि, एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत पारेषण मंडल शाहजहांपुर सतीश चंद्र तिवारी, अधीक्षण अभियंता लखीमपुर एके सिंघल, अधिशासी अभियंता विद्युत पारेषण खंड रामानंद, किताब सिंह मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो