scriptकन्या सुमंगला योजना को लेकर डीएम ने की बैठक, ऑनलाइन फीडिंग कराने के दिए सख्त निर्देश | DM meeting regarding Kanya Sumangala scheme | Patrika News
लखीमपुर खेरी

कन्या सुमंगला योजना को लेकर डीएम ने की बैठक, ऑनलाइन फीडिंग कराने के दिए सख्त निर्देश

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।

लखीमपुर खेरीSep 25, 2019 / 04:12 pm

Neeraj Patel

कन्या सुमंगला योजना को लेकर डीएम ने की बैठक, ऑनलाइन फीडिंग कराने के दिए सख्त निर्देश

कन्या सुमंगला योजना को लेकर डीएम ने की बैठक, ऑनलाइन फीडिंग कराने के दिए सख्त निर्देश

लखीमपुर-खीरी. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विकास खण्ड स्तर पर कैम्प लगाकर आवेदन ऑनलाइन फीडिंग कराने के निर्देश दिए। डीआईओएस को शहरी क्षेत्र में जो बालिका विद्यालय संचालित है। उनमें कैम्प लगाकर आवेदन फीड कराने को कहा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का पोर्टल क्रियाशील है। कोई भी पात्र बालिका का आवेदन बालिका के जन्म लेने के आवेदन में, पिता द्वारा शपथ पत्र, बालिका व माता का फोटो, बैक पासबुक, आधार कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र व जन्म का एक वर्ष पूर्ण होने पर टीकाकरण प्रमाण पत्र, एवं कक्षा एक, छह, नौ व स्नातक/डिप्लोमा में प्रवेश का प्रमाण-पत्र एवं विद्यालय कोड आदि औपचारिकताओं को पूर्ण कर के महिला कल्याण विभाग की साइट पर सीधे ऑनलाइन कर सकते है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम, डीआईओएस डाॅ. आरके जायसवाल, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरपी दीक्षित, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी के प्रतिनिधि शीतला प्रसाद मौजूद रहे।

Home / Lakhimpur Kheri / कन्या सुमंगला योजना को लेकर डीएम ने की बैठक, ऑनलाइन फीडिंग कराने के दिए सख्त निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो