scriptतेज बुखार से बच्ची बेहोश, होश में आने पर हो गई अपंग | eleven year old became handicapped after recovering from giddiness | Patrika News
लखीमपुर खेरी

तेज बुखार से बच्ची बेहोश, होश में आने पर हो गई अपंग

खीमपुर खीरी में बुखार का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 11 वर्ष की एक बच्ची को तेज बुखार ने दिव्यांग कर दिया। माता पिता सहित आस पास किसी को जानकारी नहीं कि यह कैसे हुआ। परिवार में आर्थिक तंगी है।

लखीमपुर खेरीSep 26, 2020 / 11:55 am

Karishma Lalwani

तेज बुखार से बच्ची बेहोश, होश में आने पर हो गई अपंग

तेज बुखार से बच्ची बेहोश, होश में आने पर हो गई अपंग

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी में बुखार का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 11 वर्ष की एक बच्ची को तेज बुखार ने दिव्यांग कर दिया। माता पिता सहित आस पास किसी को जानकारी नहीं कि यह कैसे हुआ। परिवार में आर्थिक तंगी है। बच्ची के इलाज के लिए पैसा न होने पर गरीब परिवार ने चाइल्ड लाइन को फोन कर सहायता मांगी है।
अलीगंज क्षेत्र के गांव किशोरीपुरवा में रहने वाले मुकेश कुमार की 11 साल की बेटी रामगुनी को तेज बुखार और झटके आने के बाद वह बेहोश हो गई। परिवार के लोग उसे डॉक्टर के पास लेकर गए। इलाज के बाद उसे होश तो आ गया, लेकिन बच्ची दिव्यांग हो गई। यह कैसे हुआ इसके बारे में किसी को कुछ समझ नहीं आया। बच्ची के पिता ने चाइल्ड लाइन के ट्रोल-फ्री नंबर पर फोन किया और गरीबी के चलते बेटी के इलाज कराने में असमर्थ होने की बात कही। इस पर चाइल्ड लाइन की टीम ने गरीब परिवार के घर पहुंच कर जानकारी ली। इसके बाद इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी। इनके साथ ही कई अन्य संस्थाओं ने सहयोग किया है।
जापानी इंसेफलाइटिस की बीमारी

बच्ची के दिव्यांग होने का कारण डॉक्टरों ने जापानी इंसेफलाइटिस बताया है। इस बीमारी से ग्रस्त होने वाले बच्चे में किसी न किसी अंग में दिव्यांगता आ जाती है। इस मामले में खीरी सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि उन्हे इस तरह के केस की जानकारी नहीं है।जेई से दिव्यांग हुई बच्ची के लिए सरकार की तरफ से सहायता दी जाती है। टीम भेज कर जानकारी की जाएगी। इसमें जो हो सकेगा वह किया जाएगा।

Home / Lakhimpur Kheri / तेज बुखार से बच्ची बेहोश, होश में आने पर हो गई अपंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो