प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी बरी, हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बताया सही
लखीमपुर खेरीPublished: May 19, 2023 04:30:12 pm
Ajay Mishra Teni: प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में फैसला आ गया है। हाईकोर्ट बेंच ने राज्य सरकार की याचिका को खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें उन्हें बरी किया गया था।


प्रभात गुप्ता हत्याकांड में कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बरी कर दिया है।
Prabhat Gupta murder case: लखीमपुर खीरी के चर्चित प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में शुक्रवार को फैसला आ गया है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी समेत चार आरोपियों को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रभात गुप्ता हत्याकांड बरी कर दिया है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका को खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें उन्हें बरी किया गया था। अजय मिश्रा के साथ-साथ अदालत ने इस मामले में आरोपी सुभाष मामा, शशि भूषण पिंकी और राकेश डालू को भी बरी कर दिया है।